फिल सॉल्ट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार (17 सितंबर) को डबलिन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आयरलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में इंग्लैंड की यह पहली जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जिसमें हैरी टैक्टर ने 36 गेंदों में नाबाद 61 रन और लॉरकन टकर ने 36 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 34 रन और रॉस अडायर ने 26 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए जैमी ओवरटन, लियाम डॉसन और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। जीत के हीरो रहे सॉल्ट ने 46 गेंदों में 89 रन की पारी खेली,जिसमें दस चौके और चार छक्के जड़े। वहीं जोस बटलर ने 28 रन और सैम कुरेन ने 27 रन का योगदान दिया।
Another rapid half century! up in just 20 balls for Salty pic.twitter.com/3GRfsUsZUl
mdash; England Cricket (@englandcricket) September 17, 2025आयरलैंड के लिए ग्राहम ह्यूम और मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने 2-2 विकेट और हैरी टैक्टर ने 1 विकेट लिया।
You may also like
इन राशि वालों के लिए` सोने की अँगूठी पहनना होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
फार्म हाउस में चल रहा` था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 20 सितंबर 2025 : मूलांक 4 को भाग्य का साथ मिलेगा, मूलांक 5 को सफलता के मिलेंगे मार्ग, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
मस्जिद में सफाई करने आती थी, मौलाना की बिगड़ गई नीयत, धमकाकर कई बार किया रेप; अरेस्ट!
भाजपा विधायक भावना बोहरा खुलेआम कराया 70 ईसाइयों का धर्मांतरण, मिशनरी पर भी साधा निशाना!