एशिया कप 2025 सुपर-4 मकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद फिर वही नज़ारा देखने को मिला। तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने के बाद हाथ मिलाए बिना ही सीधे ड्रेसिंग रूम की राह पकड़ ली। मैच के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली।
रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या बिना हैंडशेक किए सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। भारत ने ग्रुप स्टेज में भी ऐसा ही किया था, जब सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने जीत के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बजाय सीधा डगआउट की ओर रुख किया था।
मैच में दोनों टीमों के बीच काफी तकरार देखने को मिली। शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी आमने-सामने आ गए, वहीं अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच भी शब्दों की जंग हुई। ऐसे में मुकाबले के बाद भी खिलाड़ियों के बीच दूरी बनी रही।
VIDEO:
No handshake again.INDvPAK AsiaCupT20 pic.twitter.com/1rbwIJ943D
mdash; Akash Srivastava (isrivastavas) September 21, 2025मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान (58), सैम अयूब (21), मोहम्मद नवाज़ (21) और फहीम अशरफ (20*) की बदौलत 20 ओवर में 171/5 रन बनाए। भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Scoreलक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धमाकेदार शुरुआत की। शुभमन गिल (47) और अभिषेक शर्मा (74) ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़ दिए। इसके बाद भले ही सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जल्दी आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा (30*) और हार्दिक पांड्या (7*) ने टीम को 18.5 ओवर में जीत दिला दी।
You may also like
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO