Muneeba Ali Run Out: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) का छठा मुकाबला बीते रविवार, 05 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 248 रनों का लक्ष्य बचाते हुए पाकिस्तान (IND-W vs PAK-W) को 88 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी मुनीबा अली (Muneeba Ali) का विवादित रन आउट भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यही वज़ह है आज हम अपने इस खास आर्टिकल के जरिए आपको क्रिकेट के उस रन आउट नियम के बारे बताने वाले हैं जिसके मद्देनज़र मुनीबा को आउट दिया गया।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि मुनीबा अली का रन आउट पाकिस्तान की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर क्रांति गौड़ करने आईं थी जिनकी छठी गेंद मुनीबा के पैड से टकराई और फिर वो स्लिप की दिशा में चली गई। इसी बीच टीम इंडिया की दिग्गज ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने चीते सी फुर्ती दिखाई और गेंद को लपककर स्टंप्स पर थ्रो मार दिया।
इतना ही था कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रन आउट की जोरदार अपील की जिसके बाद ये फैसला थर्ड अंपायर के पास चला गया। जान लें कि यहां एक बार को थर्ड अंपायर ने मुनीबा को नॉट आउट दे दिया, लेकिन जब उन्होंने गौर से रिप्ले को दोबारा देखा तो पाया कि जब गेंद स्टंप पर लगी तब मुनीबा का बैट हवा में था और पैर भी पॉपिंग क्रीज के पीछे नहीं था। यही वज़ह है जिस कारण थर्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और मुनीबा को आउट करार दिया।
गौरतलब है कि क्रिकेट के नियमों के अनुसारअगर एक खिलाड़ी दौड़ते हुए क्रीज में पहुंचता है और फिर एक बार बल्ला जमीन पर टिकाने के बाद ऊपर उठा ले तो अंपायर उसे आउट नहीं दे सकते। लेकिन अगर एक खिलाड़ी खड़ा है और दौड़ नहीं रहा, तब वो जमीन पर बल्ला रखकर ऊपर उठा ले और इसी बीच फील्डर स्टंप्स पर बॉल मार दे तो वो आउट ही माना जाएगा। क्रिकेट के इसी नियम के चलते मुनीबा अली को आउट दिया गया। कुल मिलाकरइस मुकाबले में पाकिस्तान के साथ कोई भी चीटिंग नहीं हुई।
What just happened there? Appeal? Not out? But wait... Deepti Sharma#39;s sharp instincts helped #TeamIndia get the first breakthrough! Catch the LIVE action https://t.co/CdmEhf3jle#CWC25 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports network JioHotstar pic.twitter.com/TVxuoGfYC4
mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) October 5, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे कीतो कोलंबो के मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में 247 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने 88 रनों से ये मुकाबला जीता।
You may also like
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं काे विश्वविद्यालय में कराया गया शैक्षिक भ्रमण
मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती: चौथी पीढ़ी के पहलवानों ने अखाड़ा राेशन किया, रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखा
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की तकनीकी ताकत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव