
एशिया कप 2025 में सुपर-4 के करो-मरो मुकाबले में पाकिस्तान की फील्डिंग सवालों के घेरे में आ गई। सईम अयूब ने शानदार डाइव लगाकर बॉल रोकी और बिजली जैसी तेजी से थ्रो भी किया, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पकड़ने वाला ही कोई नहीं था। नतीजा ये हुआ कि बांग्लादेश का बल्लेबाज़ आराम से बच निकला और पाकिस्तान ने आसान रनआउट का सुनहरा मौका गंवा दिया।
गुरुवार (25 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के अहम मुकाबले में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने पाकिस्तान की फील्डिंग कटघरे में खड़ा कर दिया।
बांग्लादेश की पारी के दौरान शाहीद अफरीदी की गेंद पर तौहीद ह्रिदय ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में शानदार कट शॉट खेला। वहां मौजूद सईम अयूब ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाकर गेंद रोकी और तुरंत नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया। लेकिन असली गड़बड़ यहीं हुई गेंद पकड़ने के लिए वहां कोई था ही नहीं।
फील्डर की इस लापरवाही से सैफ हसन को आसानी से बचने का मौका मिल गया। मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों और फैन्स दोनों ने पाकिस्तान की इस चूक को देखकर सिर पकड़ लिया। हालांकि सैफ हसन इस मौके ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 18 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार बन गए।
Pakistan never disappoints in fielding PAKvsBAN https://t.co/W4P0K46MPu pic.twitter.com/o4Fh6X5tBz
mdash; Ankit | Life Thoughts (whyankit_) September 25, 2025मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज़ एक बार फिर फ्लॉप रहे और पावरप्ले में टीम सिर्फ 27 रन ही जोड़ सकी। फखर जमान (13), हुसैन तलत (3) और सईम अयूब (0) जैसे बल्लेबाज़ों के आउट होने से पारी संभल ही नहीं पाई। मोहम्मद हारिस ने 31 रन और मोहम्मद नवाज ने 25 रन बनाए, जिसके चलतेटीम किसी तरह 135 तक पहुंची।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट चटकाए, जबकि रिशद हुसैन और मेहदी हसन को 2-2 विकेट मिले। मुस्तफिजुर रहमान ने भी एक सफलता पाई।
You may also like
पंजाबः बाढ़ में जान गंवाने वाले 59 लोगों को विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि
सैफ अली खान ने घर पर चाकू हमले का अनुभव साझा किया
मजेदार जोक्स: मम्मी, दूध क्यों पीना चाहिए?
ट्रंप के फैसलों से नहीं पड़ेगा फर्क, भारत के पास मोदी जैसे मजबूत पीएम: नरेंद्र कश्यप
एनडीए सरकार लगातार महिलाओं के साथ खड़ी है : अरुण भारती