
Rashid Khan Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 11वां मुकाबला बीते गुरुवार, 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जहां एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान अफगान टीम के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) क्लीन बोल्ड होने के बाद अंपायर से DRS की मांग करते नज़र आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना अफगानिस्तान की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिली। यहां नुवान तुषारा जो कि महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के बॉलिंग एक्शन से गेंदबाज़ी करते हैं, वो अपने कोटे का आखिरी ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद नुवान ने राशिद खान को पैरों पर सटीक यॉर्कर डाला।
करामाती खान लंकाई गेंदबाज़ की यॉर्कर को स्वीप करके बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन अपनी इस कोशिश में वो गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे जिसके बाद वो गेंद पहले उनके पैड से टकराई और फिर सीधा स्टंप्स पर जा लगी। कुल मिलाकर राशिद खान बोल्ड होकर आउट हो गए थे, लेकिन उन्हें इसका कोई अंदाज़ा ही नहीं था।
राशिद को लगा कि गेंदबाज़ ने राशिद को आउट करने के लिए LBW की अपील की है जिस पर अंपायर ने उन्हें आउट दिया। ऐसे में उन्होंने अंपायर से तुरंत DRS की मांग कर दी। राशिद को ऐसा करता देख अंपायर और गेंदबाज़ एक सेकेंड के लिए हैरान रह गए और उन्होंने बल्लेबाज़ को ये बताया कि वो बोल्ड हो चुके हैं। तब जाकर राशिद ने पीछे गिरी हुए बेल्स को देखा और उन्हें समझ आया कि वो सच में आउट हो गए हैं। यही वज़ह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
MOYE MOYE for Rashid Khan! #SLvAFG | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/SiCgJdSA5z
mdash; Usman (@jamilmusman_) September 18, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि इस मुकाबले में राशिद कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 23 रन दिए। दूसरी तरफ नुवान तुषारा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। ये भी जान लीजिए कि अबू धाबी के मैदान पर अफगानी टीम 20 ओवर में 170 रनों का टारगेट खड़ा किया था जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत हासिल की।
You may also like
'वंतारा रेस्क्यू रेंजर्स' कार्यक्रम की वापसी, बच्चों को सिखाएगा वन्यजीव संरक्षण का पाठ
सर्वपितृ अमावस्या 2025: पितरों को विदाई देने की विधि और महत्व
राजस्थान साहित्य अकादमी में आयोजित सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा
आधुनिक भारत के आध्यात्मिक शिल्पी वेदमूर्ति श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री मंत्र से युग परिवर्तन का दिया संदेश
एशिया कप : लड़कर हारी ओमान, 21 रन से जीती भारतीय टीम