
Phil Salt Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट (Phil Salt) ने बीते बुधवार, 17 सितंबर को आयरलैंड (IRE vs ENG 1st T20) के खिलाफ डबलिन के मैदान पर 46 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए धमाल मचा दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ फिल साल्ट ने एलेक्स हेल्स (Alex Hales) का एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि डबलिन के मैदान पर फिल साल्ट ने इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए 46 गेंदों पर 193.48 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए। इसी बीच उन्होंने 10 चौके और 4 बड़े छक्के ठोके। इसी के साथ अब फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए टी20I में चौथे सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जान लें कि साल्ट ने 46 टी20 मैचों की 43 पारियों में 73 छक्के जड़कर ये कारनामा किया और एलेक्स हेल्स को इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ा। हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 75 टी20 मैचों की इतनी ही इनिंग में 70 छक्के जड़े हैं। वो इस लिस्ट में अब पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज बल्लेबाज़ जोस बटलर हैं जिन्होंने 140 मैचों की 129 पारियों में 171 छक्के ठोके हैं।
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टी20 छक्के मारने वाले खिलाड़ी
जोस बटलर - 140 मैचों की 129 पारियों में 171 छक्के
इयोन मार्गन - 115 मैचों की 107 पारियों में 120 छक्के
जॉनी बेयरस्टो - 80 मैचों की 72 पारियों में 76 छक्के
फिल साल्ट - 46 मैचों की 43 पारियों में 73 छक्के
एलेक्स हेल्स - 75 मैचों की 75 पारियों में 70 छक्के
ये भी जान लीजिए कि 29 वर्षीय फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए अब तक 46 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 4 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 1,423 रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऐसा रहा मैच का हाल: डबलिन में हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लिश कैप्टन जैकब बेथेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद आयरलैंड ने हैरी टेक्टर (61*) और लोर्कन टकर (55) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने 89 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दम पर मेहमान टीम ने 17.4 ओवर 197 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ऐसे ये मुकाबला 4 विकेट से जीता।
You may also like
शौच के समय करें ये` वाला छोटा सा काम खुद कहोगे “आज तो पेट एकदम साफ”
AIIMS NORCET 9 परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा
नींद नहीं आती? गोलियां नहीं, किचन में रखी यह 1 चीज है असली दवा! आयुर्वेद डॉक्टर ने खोला राज
सचिन यादव: भारत का नया जैवलिन सितारा
Google Chrome में Gemini AI का नया अपडेट: आपके लिए क्या मायने रखता है