
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने आखिरकार वुधबार(17 सितंबर) को UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले से हटने का फैसला बदल दिया है। PCB और ICC के बीच मैच रेफरी को लेकर चले विवाद के बाद माना जा रहा था कि पाकिस्तान मैदान पर नहीं उतरेगा, लेकिन अब बोर्ड के निर्देश के बाद खिलाड़ी दुबई स्टेडियम पहुंचे। मैच तय समय से देर से यानी रात 9 बजे से शुरू होगा।
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि PCB इस मैच का बहिष्कार कर सकता है, क्योंकि उनकी मांग के मुताबिक ICC ने मैच रेफरी एंडी पाइक्ट्रॉट को नहीं हटाया। इस विवाद की शुरुआत भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुई थी, जब भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इंकार किया था।
PCB ने इस मामले में मैच रेफरी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तान को पहले से इस फैसले की जानकारी नहीं दी। यहां तक कि पाकिस्तान बोर्ड ने ICC को दो चिट्ठियां भी लिखीं, लेकिन काउंसिल ने साफ कर दिया कि पाइक्ट्रॉट दोषी नहीं पाए गए और उन्हें हटाया नहीं जाएगा। इसी के बाद पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मुकाबले से बाहर होने की धमकी दी थी।
हालांकि बुधवार (17 सितंबर) को अचानक PCB ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर खिलाड़ियों को मैदान में उतरने के निर्देश दिए। पहले तो कप्तान सलमान अली आगा समेत कुछ खिलाड़ी होटल में ही रुक गए थे और बस से स्टेडियम नहीं गए, लेकिन अब सभी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम जाने के लिए कहा गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस बदलाव के चलते पाकिस्तान और UAE का यह मुकाबला देर से शुरू होगा और अब मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा, वहीं8: 30 बजे टॉस होगा।
You may also like
नई दिल्ली: रामलीला में पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार पर विवाद, संत समाज ने जताई नाराजगी
बिहार: नारी गुंजन पहल के तहत दलित समाज की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम
ईरान की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
सर्दियों में सांस की बीमारी से बचाव के 5 असरदार तरीके
Ajit Pawar: बीजेपी के गढ़ में अजित पवार ने चेताया, पार्टी-कार्यकर्ताओं को समय दें मंत्री, नहीं तो घर बैठ जाएं