Dunith Wellalage Rejoin Sri Lanka: श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे अपने पिता सुरंगा वेल्लालागे के निधन के बाद टीम से दोबारा जुड़ने जा रहे हैं। 22 वर्षीय खिलाड़ी गुरुवार रात घर लौटे थे, लेकिन अब वह शनिवार सुबह दुबई में टीम के साथ होंगे। एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे अपने पिता के निधन के बाद टीम से दोबारा जुड़ने वाले हैं। वह शनिवार सुबह दुबई में स्क्वॉड के साथ होंगे और शनिवार(20 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। गुरुवार को वेल्लालागे को उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे के दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर मिली थी। इसके बाद वह तुरंत घर लौट गए थे।
Dunith Wellalage, who returned home to pay his last respects to his late father, will rejoin the team tomorrow morning. He will travel to the UAE tonight accompanied by Team Manager Mahinda Halangode. Sri Lanka will begin its Super Four stage campaign of the ongoing tournamentpic.twitter.com/ST16buupH3
mdash; Sri Lanka Cricket (fficialSLC) September 19, 2025यह दुखद खबर गुरुवार(18 सितंबर) को श्रीलंका के अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के तुरंत बाद आई थी। दुनिथ ने इस मैच में चार ओवर में 49 रन दिए और इब्राहिम जादरान का विकेट लिया था। मैच खत्म होने के बाद उन्हें यह सूचना मिली। मैदान पर ही कोच सनथ जयसूर्या ने उन्हें सांत्वना दी और बाद में सुरंगा वेल्लालागे को याद करते हुए उनकी क्रिकेट विरासत को सलाम किया।
22 वर्षीय दुनिथ ने अब तक अपने छोटे इंटरनेशनल करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 31 वनडे खेले हैं जिसमें भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 में दो बार पांच विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। वनडे में उनके नाम 39 विकेट और 386 रन हैं, जबकि टी20 में उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट झटके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअब पिता के निधन के इस कठिन वक्त के बाद दुनिथ वेल्लालागे दोबारा मैदान पर उतरेंगे और श्रीलंका के लिए अपनी अहम भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे।
You may also like
केरल में हनी ट्रैप का खौफनाक मामला: युवक को बंधक बनाकर दी गई भयानक यातनाएं
जिस वायनाड ने राहुल गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?!
अकबर' की जमीन पर विधायक का कब्जा, पत्नी के नाम करा लिया एग्रीमेंट; पीड़ित को थाने उठा ले गई पुलिस!
मोदी सरकार का धमाकेदार ऑफर: घर बनाने के लिए मिलेंगे 25 लाख, पति-पत्नी को डबल फायदा!.!
राजा बोला 'सभी बुजुर्गों को` राज्य से निकाल दो युवक ने पिता को तहखाने में छिपा लिया फिर..