
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच बुधवार (17 सितंबर) को डबलिन के द विलेज मैदान पर खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर ने नाबाद 61 और लोर्कन टकर ने 55 रनों की शानदार पारियां खेलीं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 123 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और रॉस अडायर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। स्टर्लिंग ने 22 गेंदों में 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि अडायर ने 25 गेंदों में 26 रन बनाए।
इसके बाद तीसरे नंबर पर आए हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 गेंदों में 123 रन जोड़कर पारी को बड़ा स्कोर दिलाया। टकर ने 36 गेंदों में 55 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, हैरी टेक्टर ने नाबाद 61 रन बनाए। उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के जड़े।
अंत में जॉर्ज डॉकरेल ने 1 गेंद में 6 रन जोड़कर स्कोर को 196 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए इस पारी में जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन और आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिला।
अब इंग्लैंड को सीरीज की बढ़त बनाने के लिए 197 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, सैम करन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड।
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्पर, बैरी मैक्कार्थी, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, क्रेग यंग।
You may also like
रोज़ कॉफी पीने के ये फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान!
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा! परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे की बड़ी पहल, इस तारीख तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
अमेरिका में मौत से पूर्व पत्नी से बोला युवक, जहर दे दो छोडकर मत जाओ…
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का खास तरीका, शुक्रवार को जरूर आजमाएं!
WATCH: जैक कैलिस या ब्रायन लारा नहीं! जो रूट ने भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को चुना अपना ऑल टाइम ग्रेटेस्ट बल्लेबाज