Next Story
Newszop

Sunil Narine ने रचा इतिहास, Dwayne Bravo का महारिकॉर्ड चकनाचूर करके बने CPL इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़

Send Push
image

Sunil Narine Record: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के दिग्गज गेंदबाज़ सुनील नारायण ने बुधवार, 17 सितंबर को CPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) के खिलाफ सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि सुनील नारायण अब CPL इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़ बन गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सीपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जहां सुनील नारायण ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए अपने कोटे के 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम को आउट किया जिसके साथ ही वो ड्वेन ब्रावो का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करते हुए सीएपएल के बेस्ट बॉलर बन गए हैं।

जान लें कि सुनील नारायण ने 124 CPL मैचों में 130 विकेट लेते हुए ये कारनामा किया है। वहीं ड्वेन ब्रावो जो कि अब इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं, उनके नाम 107 मैचों में 129 विकेट दर्ज हैं।

ये भी बता दें कि CPL टूर्नामेंट में सिर्फ 4 ही गेंदबाज़ हैं जो कि 100 या उससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं, उनमें सुनील नारायण और ड्वेन ब्रावो के अलावा इमरान ताहिर (125 विकेट) और जेसन होल्डर (110 विकेट) का नाम शामिल है।

Milestone unlocked Sunil Narine is now the leading wicket-taker in CPL History! #CPL25 #CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport #TKRvABF #Eliminator #GuardianGroup pic.twitter.com/BGe4Hk77Et

mdash; CPL T20 (@CPL) September 17, 2025

बात करें अगर सीपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच की तो प्रोविडेंस स्टेडियम में ट्रिनबागो की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद एंटीगुआ के लिए अमीर जंगू (55 रन) और एंड्रीस गूस (61 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन पारियों के दम पर एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली, वहीं कैप्टन निकलोस पूरन ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए महज़ 53 गेंदों पर नाबाद 90 रन ठोक डाले। इस तरह नाइट राइडर्स ने सिर्फ 17.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 9 विकेट से ये एलिमिनेटर मुकाबला जीता।

Loving Newspoint? Download the app now