ZIM vs NMA 3rd T20: जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 18 सितंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम नामीबिया ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 205 रनों का लक्ष्य टांग दिया है।
इस मुकाबले में नामीबिया ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज़ जान फ्राइलिंक ने 31 गेंदों पर 248.39 की स्ट्राइक रेट से 77 रनों की तूफानी अर्शशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि यहां उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और सिर्फ चौकेऔर छक्केकी मदद से 14 गेंदों पर 68 रन (8 चौके और 6 छक्के) बनाए।
जान फ्राइलिंग के अलावा रुबेन ट्रम्पेलमैन ने भी अपनी बैटिंग से तबाही मचाई और महज़ 24 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के जड़कर 46 रन बना डाले। इस तरह नामीबिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए।
बात करें अगर जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की तो कप्तान सिकंदर रज़ा सबसे कामियाब बॉलर रहे जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा वेलिंगटन मसाकाद्जा (3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट), ब्लेसिंग मुजरबानी (4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट), और टिनोटीन मपोसा (4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट) को एक-एक मिला।
कुल मिलाकर यहां से अब ये मुकाबला जीतने के लिए मेजबान जिम्बाब्वे को 20 ओवर में 205 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करना होगा।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टिनोटीन मपोसा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।
नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): जान फ्राइलिंक, लौरेन स्टीनकैंप, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, अलेक्जेंडर वोल्शेंक, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), रुबेन ट्रम्पेलमैन, जान डीविलियर्स, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो।
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 20 सितंबर 2025 : लाभदायक डील मिलने से आज आपको खुशी मिलेगी
आपातकालः …जब बर्बरता भी पानी मांगने को विवश हो गई थी
बेटे की जान की भीख मांगती रही मां, पर मामाओं का दिल न पसीजा, मासूम भांजे ने तोड़ा दम!
मकराना में दशहरे के अवसर पर तैयार हो रहा 75 फुट ऊंचा रावण का भव्य पुतला, हाथी पर सवार होगा रावण
मांग भरने से पहले ऐसे` करें असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान