India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन एक ऐसा लम्हा आया जब मोहम्मद सिराज की एक छोटी सी गलती भारत को भारी पड़ गई। हरी ब्रूक का आसान कैच पकड़कर बाउंड्री टच करने से जहां विकेट की जगह सिक्स मिल गया, वहीं ड्रेसिंग रूम में कोच गंभीर का ग़ुस्सा भी कैमरे में कैद हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज से एक बड़ी चूक हो गई। इंग्लैंड की पारी के दौरान सिराज ने बाउंड्री लाइन पर हरी ब्रूक का कैच तो पकड़ा, लेकिन गेंद के साथ बाउंड्री कुशन को छू बैठे। नतीजा विकेट की जगह छह रन। इस गलती का असर इतना था कि गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने तो जश्न भी शुरू कर दिया था, लेकिन अगले ही पल उन्हें एहसास हुआ कि ये विकेट नहीं बल्कि छक्का हो गया है। सिराज लॉन्ग लेग पर खड़े-खड़े स्तब्ध रह गए और चेहरे पर हाथ रखकर पछताते रहे। इस वाकये ने सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी हलचल मचा दी। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, उन्होंने आँखें बंद कर लीं और चेहरा हाथों से ढक लिया। उनका ये भाव सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें Also Read: LIVE Cricket Score बाद में सिराज ने अपनी गलती स्वीकार की और प्रसिद्ध कृष्णा से माफ़ी भी मांगी। लेकिन तब तक हरी ब्रूक उस लाइफलाइन को भुना चुके थे और भारतीय खेमे के लिए खतरा बनते जा रहे थे। Out? Six What39;s Siraj done pic.twitter.com/hp6io4X27l mdash; England Cricket (englandcricket) August 3, 2025
You may also like
चीनी रेयर अर्थ के 'भरोसे' नहीं ये देसी कंपनी, ऐसे बनाएगी गाड़ियां, खरीदारों की चिंता खत्म
ˈबीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार, दुल्हन से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड
Health Tips- शरीर में इस वजह से हो जाता हैं प्रोटीन कम, जानिए इसके लक्षण
Sports News- रविंद्र जडेजा ने पूरे किए इग्लैंड टेस्ट सीरीज में 500 रन, इन खिलाड़ियों की बराबरी
ˈदुनिया का सबसे महंगा पनीर बनता है जिस जानवर से वो सोच से भी है बाहर. कीमत सुनकर रोटी हाथ से गिर जाएगी