Next Story
Newszop

VIDEO: Kusal Perera का सुपर शो! बॉउंड्री लाइन पर गिरते-गिरते बचाया खुद को और पकड़ लिया शानदार कैच

Send Push
image

Kusal Perera Stunning Catch: एशिया कप 2025 के अहम मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज़ कुसल परेरा ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख फैंस दंग रह गए। बॉउंड्री पर खड़े परेरा ने गजब का बैलेंस दिखाते हुए हवा में बॉल पकड़ी और खुद को बाउंड्री लाइन छूने से बचाया। तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद बल्लेबाज़ को आउट करार दिया।

गुरुवार(18 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम मेंअफगानिस्तानकेखिलाफ खेले जा रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के आखिरी लीग मैच में कुसल परेरा का अद्भुत कैच सुर्खियों में रहा। अफगानिस्तान की पारी के 11वें ओवर में दरविश रसूली ने थर्ड मैन की दिशा में बड़ा शॉट खेला। परेरा बाउंड्री लाइन के ठीक अंदर खड़े थे। उन्होंने हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ा, लेकिन जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि वह बॉउंड्री के बाहर जा सकते हैं, उन्होंने गेंद को अंदर फेंका और फिर खुद दोबारा अंदर आकर कैच पूरा किया।

VIDEO:

A stunner from Kusal Perera to send Darwish Rasooli packing Watch SLvAFG LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels Sony LIV.SonySportsNetwork DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/92tcWhs8dC

mdash; Sony Sports Network (SonySportsNetwk) September 18, 2025

35 वर्षीय परेरा का यह शानदार बैलेंसिंग एक्ट देखकर साथी खिलाड़ी और दर्शक सभी हैरान रह गए। इस कैच को तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले में देखने के बाद कंफर्म किया और दरविश रसूली को आउट करार दिया।

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद नबी ने सिर्फ 22 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने पावरप्ले में 4 विकेट झटके।

इस मैच के लिए दोनोटीमों की प्लेइंग इलेवन श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिल मिशारा, कुसल परेरा, कामिंडू मेंडिस, दसुन शानका, वनिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्षणा, नुवान तुषारा।

Also Read: LIVE Cricket Score

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी।

Loving Newspoint? Download the app now