Shubman Gill Injured: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) हाथ में बॉल लगने की वज़ह से चोटिल हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि अगर शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर होते हैं तो कौन से तीन खिलाड़ी भारत की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह ले सकते हैं।
रिंकू सिंह (Rinku Singh): टीम इंडिया के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का नाम हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जो कि शुभमन गिल के चोटिल होने पर उनकी जगह लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। ये 27 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज़ भारत के लिए अब तक 33 टी20 मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने 42 की शानदार औसत और 161.06 की स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। रिंकू टीम इंडिया केबैटिंग ऑर्डर को मजबूती देने के लिए बेस्ट खिलाड़ी होंगे, यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma): 31 वर्षीय जितेश शर्मा जिन्होंने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मिडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वो भी शुभमन गिल की जगह लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। जितेश ने IPL 2025 में RCB के लिए 15 मैचों की 11 इनिंग में 176.35 की स्ट्राइक रेटसे 261 रन ठोके थे। इसके अलावा जितेश के पास 9 टी20I मैचों का अनुभव है। यही कारण है, हमने उन्हें अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh): हमारी लिस्ट में शामिल तीसरा और आखिरी खिलाड़ी कोई बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि एक तेज गेंदबाज़ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 26 वर्षीय अर्शदीप सिंह की।
ये बाएं हाथ का गेंदबाज़ देश के लिए अब तक 63 टी20 मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने 99 विकेट झटके हैं। अगर अर्शदीप को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में मुकाबला खेलने का मौका मिलता है तो वो भारत के लिए टी20I में 100 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज़ बन सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreटी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
You may also like
राष्ट्रपति ने मप्र के दो एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं सौमित दुबे को किया पुरस्कृत
उत्तराखंड में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड होगा समाप्त
जिला न्यायालय परिसर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली