West Indies vs Pakistan, 3rd ODI Highlights: कप्तान शाई होप (Shai Hope) के शानदार शतक और जेडन सील्स (Jayden Seales) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने मंगलवार (12 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 202 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। बता दें कि 34 साल बाद इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सीरीज हराई है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जिसमें कप्तान होप ने अपना 18वां शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में नाबाद 120 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के जड़े। जस्टिन ग्रीव्स ने 24 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 50 गेंदों में 110 रन की अटूट साझेदारी हुई इसके अलावा एविन लुईस ने 54 गेंदों में 37 रन और रोस्टन चेज ने 29 गेंदों में 36 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह औऱ अबरार अहमद ने 2-2, मोहम्मद नवाज और सईब अयूब ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 29.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। सलमान आगा ने 30 रन और मोहम्मद नवाज ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। For the first time since 1991, we have won a bilateral series v Pakistan! What a win! #WIvPAK #FullAhEnergy #WIWin pic.twitter.com/UiAL6UVaqO — Windies Cricket (@windiescricket) August 12, 2025 वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा गुडाकेश मोती ने 2 विकेट और रोस्टन तेज ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। Also Read: LIVE Cricket Scoreसीरीज में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने के लिए सील्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज और होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
You may also like
भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये 5 लोग!ˈ कोई खरीदता है गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
एशिया कप 2025 में वापसी करने वाले 3 प्रमुख खिलाड़ी
ये 5 संकेत बताते हैं आपकी किडनी खराबˈ होने वाली है बस इनको समझाना है ज़रूरी
RCB की कप्तान स्मृति मंधाना को आगामी महिला वर्ल्ड कप के लिए उपकप्तान बनाया जा सकता है
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना