
Litton Das Breaks Shakib Al Hasan Record: बांग्लादेश के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ लिटन दास ने एक और कमाल कर दिखाया। लिटन दास का नाम नीदरलैंड्स के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेल शाकिब अल हसन को पिछे छोड़ बड़े रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। लिटन दास की यह फॉर्म एशिया कप 2025 से पहले उनकी टीम के लिए एक बूस्ट है।
बुधवार(3 सितंबर) को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में लिटन दास अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी से नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों पर खूब बरसे। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और बांग्लादेश के कप्तान और सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और शानदार स्ट्रोक प्ले से रन बरसाए।
लिटन दास, जो सीरीज़ के पहले मैच में भी अर्धशतक जमा चुके थे, इस मैच में भी रंग में दिखे और 27 गेंदों में पचासा ठोक दिया। इसी के साथ लिटन दास शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बांग्लादेश की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। अब उनके नाम 14 पचासे हैं, जबकि शाकिब के नाम 13 अर्धशतक दर्ज हैं।
बांग्लादेश की ओर से टी20आई में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर:
लिटन दास ndash; 14 शाकिब अल हसन ndash; 13 महमुदुल्लाह ndash; 8 तमीम इक़बाल ndash; 8 मुश्फिकुर रहीम ndash; 6 Also Read: LIVE Cricket Scoreबारिश के कारण मैच थोड़ी देर रुका, लेकिन इससे लिटन की लय ज़रा भी नहीं टूटी। उन्होंने शानदार बैटिंग जारी रखी और 46 गेंदों पर 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालांकि काइल क्लेन की गेंद पर मैक्स ओडॉव को कैच देकर वह आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम की पारी को मज़बूत कर चुके थे।
You may also like
मिथुन राशि वाले हो जाएं तैयार! 4 सितंबर को आएगा जीवन में बड़ा बदलाव
कर्क राशि वाले सावधान! 4 सितंबर को मिलेगी खुशखबरी या आएगी मुसीबत? जानिए पूरा राशिफल
सिंह राशिफल: 4 सितंबर 2025 को क्या कहते हैं सितारे? संपत्ति में लाभ के योग, लेकिन सावधानी जरूरी!
रेप मामले में टीवी अभिनेता आशीष कपूर पुणे से गिरफ्तार
हरियाणा एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी मेनपाल बादली कंबोडिया से गिरफ्तार