Next Story
Newszop

ENG vs SA 3rd T20: नॉटिंघम से क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, बारिश के कारण टॉस में हुई देरी

Send Push
image

ENG vs SA 3rd T20: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम, नॉटिंघम में खेला जाना है। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM बजे से शुरू होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण इस मुकाबले को शुरू होने में देरी होगी। बता दें कि नॉटिंघम टी20 में अब तक टॉस भी नहीं हुआ है।

जान लें कि मौजूदा टी20I सीरीज में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड, दोनों ने ही एक-एक मुकाबले जीते हैं। ऐसे में जो भी टीम अब ट्रेंट ब्रिज में होने वाला टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जीतेगी वो ये सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (कप्तान), टॉम बेंटन, विल जैक्स, सैम करन, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर, ल्यूक वुड, आदिल राशिद।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन/कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, लिजाद विलियम्स, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।

Loving Newspoint? Download the app now