आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले अब तय हो चुके हैं, जहां दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को बड़ा टकराव देखने को मिलेगा। यह मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी।
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार(25 अक्टूबर) को इंदौर में खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर लीग स्टेज का अंत टेबल टॉपर रहते हुए खत्म किया। वहीं, भारत ने गुरुवार(23 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जोरदार जीत हासिल कर टॉप-4 में एंट्री मारी थी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की थी पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को हराया। हालांकि, इसके बाद टीम को लगातार तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी, लेकिन न्यूजीलैंड पर मिली बड़ी जीत ने टीम इंडिया की वापसी कराई।
भारत फिलहाल 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 13 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है और टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम भी है। दक्षिण अफ्रीका फिल्हाल 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड तीसरे पायदान पर।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें आमने-सामने होंगी।
सेमीफाइनल शेड्यूल:
- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: 29 अक्टूबर, बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 30 अक्टूबर, डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
- फाइनल: 2 नवंबर
You may also like

सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो होगा` उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 27 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं जो करोड़पति हैं

देहरादून में बिल्ली के बच्चों को लेकर पारिवारिक विवाद

नेल्ली नरसंहार: 1983 में असम में हुई हिंसा की सच्चाई




