आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड की नयी प्लेयर रैंकिंग्स के अनुसार भारतीय लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफ्फी को पीछे छोड़, आईसीसी टी-20 बाॅलिंग रैंकिंग में पहला स्थान आपने नाम कर लिया है। 34 वर्षीय वरुण जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के बाद भारत के तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज बने हैं जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है।
वरुण का प्रदर्शन पिछले एक साल में भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। उनकी शानदार गेंदबाजी से भारत ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश को टी20 सीरीज हराने में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं बल्कि वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में भी एक अहम भूमिका निभाई। तो वहीं, जारी एशिया कप 2025 में भी वरुण काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
कौन है अपने कप्तान का हुकुम का इक्का वरुण या वानिंदु?अगर तुलना की जाए तो 20 मैचों में वरुण ने 14.54 की औसत से 35 विकेट्स झटके हैं। इन 35 विकेटों में से 14 विकेट्स इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 9.85 की औसत व साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में 12 विकेट 11.50 की इकाॅनमी से हासिल किए हैं।
तो वहीं, 20 टी20 मैचों के बाद वानिंदु हसरंगा ने 15.64 की औसत से 28 विकेट्स आपने नाम किए हैं। जिसमें नौ विकेट्स वेस्टइंडीज के खिलाफ और आठ विकेट्स पाकिस्तान के विरुद्ध 8.33 और 9.87 की औसत से हासिल की हैं। अगर इकॉनमी रेट की बात की जाए तो वरुण ने अपने पहले 20 टी-20 मैचेस में 6.83 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है, तो हसरंगा ने 6.77 की इकाॅनमी रेट से।
इस पहलू से देखा जाए तो दोनों ही गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करा है, पर वरुण की विकेट झटकने की क्षमता उन्हें ख़ास बनाती है। एक तरफ वरुण के पास 2 फाइफर हैं, तो हसरंगा को अभी भी आपने पहले पांच विकेट हॉल का इंतजारर है।
वरुण भारत की चौदह जीत में शामिल हुए हैं, जहाँ उन्होंने अपनी टीम के लिए 24 विकेट्स मात्र 15.79 की औसत से लिए हैं। दूसरी ओर हसारंगा, श्रीलंका की मात्र 5 जीत में शामिल हुए हैं। लेकिन इस समय दोनों ही गेंदबाजी यूनिट का एक अहम हिस्सा हैं।
20 मैचों बाद चकवर्ती व हसरंगा का प्रदर्शनखिलाड़ी | विकेट | औसत | इकाॅनमी | बेस्ट प्रदर्शन | 5 विकेट हाॅल |
वरुण चक्रवर्ती | 35 | 14.54 | 6.83 | 5-17 | 2 |
वानिंदु हसरंगा | 28 | 15.64 | 6.77 | 3-12 | 0 |
You may also like
नीरज बवाना समेत इन गैंगस्टरों पर एक्शन... दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, कैश-हथियार बरामद
कानपुर में खुले नाले में गिरा बुजुर्ग, कूड़ा फेंकने निकला था, 1 Km दूर मिला शव, स्लैब न होने से हुआ हादसा
18 बार चुनाव आयोग को चिट्ठी... राहुल गांधी ने पूछा- वोटर डिलीट लेटर का जवाब क्यों नहीं दे रहे CEC ज्ञानेश कुमार
राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को घेरा, कहा- ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं
Guruwar Ke Upay: गुरूवार को दिन करें आप भी ये विशेष उपाय, मिलेगा आपको लाभ