IPL 2025, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच जारी सीजन का 41वां मैच आज 23 अप्रैल, बुधवार को खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें, तो मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच ने 144 रनों का लक्ष्य, एमआई के सामने जीत के लिए रखा, जिसे बाद में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
इस जीत के बाद मुंबई जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई के खेले गए 9 मैचों में पांच जीत के बाद 10 अंक हो गए हैं। मुंबई का नेट-रनरेट इस समय +0.673 का है, जो आरसीबी, पंजाब किंग्स और एलएसजी से बेहतर है।
एसआरएच बनाम एमआई, आईपीएल 2025 के 41वें मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर होम टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 143 रन बनाए। टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 71 और अभिनव मनोहर ने 43 रनों की शानदार पारी खेली।
लेकिन, टीम के लिए आज टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ। ट्रैविस हेड (0), अभिषेक शर्मा (8), ईशान किशन (1) और नीतीश रेड्डी (2) बड़ी पारी खेलने में असफल साबित हुए। तो वहीं, मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो ट्रेंट बोल्ट को सर्वाधिक 4 विकेट मिले। इसके अलावा दीपक चाहर को 2 और जसप्रीत बुमराह व हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब मुंबई हैदराबाद से मिले 144 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 15.4 ओवर में 7 विकेट रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया। मुकाबले में रोहित शर्मा ने 70 रनों की पारी खेली, तो विल जैक ने 22 रनों की पारी खेली। साथ ही मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 40* रन बनाकर नाबाद रहे।
You may also like
Income Tax Department Launches 'E-Pay Tax' Facility: A Game-Changer for Taxpayers
पहागाम पर आतंकवादी हमले के बाद भारत के फैसले का पाकिस्तान पर क्या असर होगा?
Sapna Choudhary Dance :स्टेज पर लौटते ही सोशल मीडिया पर छाईं देसी क्वीन
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ ♩
जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों के लिए मसीहा बने मसीहा, 100 लोगों को भेजा वापस