बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने साल 2018 में एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में हांगकांग के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही गेंद को दोनों ओर घुमाने की जबरदस्त कला की वजह से खलील ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
इस प्रदर्शन के बाद, खलील की तुलना आशीष नेहरा व जहीर खान जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों से होने लगी। हालांकि, साल 2018 में अपने डेब्यू के बाद से वह अब तक टीम इंडिया के लिए 11 वनडे और 18 टी20 मैच ही खेल पाए हैं। आखिरी बार वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में टी20 सीरीज में नजर आए थे।
दूसरी ओर, हाल में ही खलील ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अपना पक्ष रखा है। खलील का कहना है कि भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए रोहित को अगले 10 साल तक क्रिकेट खेलना चाहिए।
रोहित शर्मा को लेकर खलील अहमद ने दिया बड़ा बयानबता दें हाल में ही खलील अहमद ने रेवस्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा- मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए अगले 10 साल और खेलना चाहिए और यह मेरी निजी राय है। 2019 में जब हम राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे, तो एक बार मेरा दिन अच्छा नहीं रहा और मैं सिर्फ एक विकेट ले पाया। तो वह मेरे पास आए और ड्रेसिंग रूम में मुझसे निजी तौर पर बात की।
टीम स्टेडियम से निकल रही थी और वह मुझसे बात करने के लिए रुके और मुझे बताया कि मुझे कैसा होना चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपनी क्षमताओं का अंदाजा नहीं है। जब हम स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे, तो सभी प्रशंसक रोहित भाई के लिए चिल्ला रहे थे और उन्होंने मुझसे कहा कि ‘यह सब आपके साथ भी हो’ और मुझे अपने लिए भी यही कामना करनी चाहिए और सकारात्मक रहना चाहिए।
उनके जैसे कप्तान का मैच के बाद मुझसे इस तरह बात करना, मुझे सोचने पर मजबूर कर गया कि वह कितने नेक इंसान हैं। मैंने उन्हें ऋषभ के साथ भी ऐसा ही करते देखा है। ‘क्या आदमी है वो! क्या कप्तान है!
You may also like
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद