में शानदार खिलाड़ी केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने अभी तक इस सीजन में 7 पारी में 323 रन बनाए हैं और वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह रन लगभग 65 के औसत से बनाए हैं।
यही नहीं केएल राहुल ने सिर्फ 130 पारी में आईपीएल के इतिहास में 5000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले वह सबसे तेज खिलाड़ी बन चुके हैं। हाल ही में पूर्व खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने केएल राहुल के बेहतरीन फॉर्म की जमकर प्रशंसा की है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो टाइमआउट में बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि,’वह आगे बढ़ चुके हैं और पहले उनके साथ जो कुछ भी हुआ है उसे वह पूरी तरह से भूल चुके हैं। यह अच्छी बात है। केएल राहुल मेच्योर खिलाड़ी है और पिछले दो सालों में उन्होंने सभी फॉर्मेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। पहले जो कुछ भी हुआ उसके बारे में राहुल बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहते हैं और वह अपनी बल्लेबाजी का लुफ्त उठाना चाहते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। केएल राहुल को इस सीजन में अलग-अलग क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है जो कि कमाल की बात है।’
आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर हैदिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में 8 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि दो मैच वह हार चुके हैं। टीम के 12 अंक है और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। पहले पायदान पर गुजरात टाइटंस है जिनके भी 12 अंक है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार मैच वह हार चुके हैं। टीम के 10 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। बचे हुए मुकाबलों में भी केएल राहुल को धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
You may also like
गुजरात के सुरेन्द्रनगर में मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से नीचे उतरे, जनहानि नहीं
मां का DJ पर नाचना बर्दाश्त न कर सका बेटा: बार-बार रोकता रहा, नहीं मानी तो…, ♩
प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लिया गया फैसला
भारत व सऊदी अरब ने संयुक्त बयान में आतंकवाद पर दिखाया कड़ा रुख
BAN vs ZIM: ब्लेसिंग ने झटके 9 विकेट, जिम्ब्बावे ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त