Next Story
Newszop

Stocks to Watch: रेलवे सेक्टर की पीएसयू कंपनी समेत ये 4 स्टॉक रहेंगे मंडे को निवेशकों की रडार पर

Send Push
नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार की सुबह सेंसेक्स ने 81,758 के लेवल पर ओपनिंग दी थी और दिन के आखिर तक ये 0.44 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 81,904 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने शुक्रवार को 25,074 के लेवल पर ओपनिंग दी थी और दिन के आखिर तक ये 0.43 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 25,114 के लेवल पर बंद हुआ था.



ऐसे में कल यानी मंडे को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट की कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. ये स्टॉक अलग-अलग कारणों से निवेशकों की रडार पर रह सकते हैं.



RailTelमंडे को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी रेलटेल के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से 209 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इससे पहले कंपनी को काउंसिल से 396 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. जिसकी बदौलत कंपनी को अब तक 600 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं.



Adani Powerमंडे को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर कंपनियों में से एक, अडानी पावर लिमिटेड को बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड से भागलपुर के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट बनाने के लिए एक आधिकारिक लेटर ऑफ इंटेंट मिला है.



Apollo Hospitalsमंडे का जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नजर अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि शुक्रवार, 12 सितंबर को, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड (AHEL) ने घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (AHLL), AHEL के पूर्ण स्वामित्व में आ जाएगी. वे इंटरनेशनल फाइनेंश कॉरपोरेशन (IFC) की 31% हिस्सेदारी 1,254 करोड़ रुपये में खरीदकर ऐसा करेंगे.



BHELमंडे को निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि शुक्रवार, 12 सितंबर को, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने बताया कि उसे भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे डिवीजन से 22.87 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत, बीएचईएल कवच सुरक्षा सिस्टम का डिज़ाइन, विकास, सप्लाई, स्थापना, परीक्षण और संचालन शुरू करेगा.

Loving Newspoint? Download the app now