नई दिल्ली: देशभर में अपने रिटेल स्टोर के जरिए बिजनेस करने वाली वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड कंपनी के शेयर आगामी शुक्रवार 3 अक्टूबर के कारोबारी दिन में सुर्खियों में बने रह सकते हैं। वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का सितंबर क्वार्टर का बिजनेस परफॉर्मेंस जारी कर दिया है। जिसमें कंपनी का परफॉर्मेंस मजबूत रहा है। कंपनी ने बताया कि परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 22% से बढ़कर के 807 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। जो एक वर्ष पहले के सितंबर क्वार्टर में 661 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
रेवेन्यू में यह ग्रोथ आगामी शुक्रवार को वी-मार्ट रिटेल शेयर में इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी को बढ़ा सकता है। बीते बुधवार को V-Mart Retail Ltd शेयर 2.39% की तेजी के साथ 726 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। पिछले 7 दिनों में यह शेयर 1% का मामूली रिटर्न दिया है।
3 महीने में 25 नए स्टोर खोलासितंबर क्वार्टर के बिजनेस अपडेट में वीमार्ट रिटेल लिमिटेड आगे बताती है कि उन्होंने 25 नए स्टोर्स को ओपन किया है। इसके अलावा दो आउटलेट को बंद कर दिया है। बंद करने का कारण इनके खराब परफॉर्मेंस है।
30 सितंबर 2025 के अंत तक वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड कंपनी का टोटल स्टोर की संख्या 533 पर पहुंच गई है। कंपनी ने सितंबर क्वार्टरके दौरान पांच स्टोर्स कर्नाटक में चार उत्तर प्रदेश और चार बिहार में, वेस्ट बंगाल और झारखंड में दो-दो स्टोर और जम्मू एंड कश्मीर और महाराष्ट्र में एक–एक स्टोर खोला है।
वी-मार्ट कंपनी का मार्केट कैप 5768 करोड़ रुपए है।कंपनी छोटे लेवल पर हाइपरमार्केट को टारगेट करती है। कंपनी 70% सेल्स प्राइवेट लेबल के जरिए करती है। जिसकी एवरेज सेलिंग प्राइस 340 रुपए से शुरू होती है और कंपनी के 85% प्रोडक्ट की कीमत 1000 रुपए के नीचे है।
वी-मार्ट रिटेल शेयर की हालत वर्तमान समय में कुछ खास ठीक नजर नहीं आ रही है। पिछले 1 महीने में शेयर 2% का नेगेटिव रिटर्न पिछले 3 महीने में 14% का नेगेटिव रिटर्न और पिछले 6 महीने में 7% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
रेवेन्यू में यह ग्रोथ आगामी शुक्रवार को वी-मार्ट रिटेल शेयर में इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी को बढ़ा सकता है। बीते बुधवार को V-Mart Retail Ltd शेयर 2.39% की तेजी के साथ 726 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। पिछले 7 दिनों में यह शेयर 1% का मामूली रिटर्न दिया है।
3 महीने में 25 नए स्टोर खोलासितंबर क्वार्टर के बिजनेस अपडेट में वीमार्ट रिटेल लिमिटेड आगे बताती है कि उन्होंने 25 नए स्टोर्स को ओपन किया है। इसके अलावा दो आउटलेट को बंद कर दिया है। बंद करने का कारण इनके खराब परफॉर्मेंस है।
30 सितंबर 2025 के अंत तक वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड कंपनी का टोटल स्टोर की संख्या 533 पर पहुंच गई है। कंपनी ने सितंबर क्वार्टरके दौरान पांच स्टोर्स कर्नाटक में चार उत्तर प्रदेश और चार बिहार में, वेस्ट बंगाल और झारखंड में दो-दो स्टोर और जम्मू एंड कश्मीर और महाराष्ट्र में एक–एक स्टोर खोला है।
वी-मार्ट कंपनी का मार्केट कैप 5768 करोड़ रुपए है।कंपनी छोटे लेवल पर हाइपरमार्केट को टारगेट करती है। कंपनी 70% सेल्स प्राइवेट लेबल के जरिए करती है। जिसकी एवरेज सेलिंग प्राइस 340 रुपए से शुरू होती है और कंपनी के 85% प्रोडक्ट की कीमत 1000 रुपए के नीचे है।
वी-मार्ट रिटेल शेयर की हालत वर्तमान समय में कुछ खास ठीक नजर नहीं आ रही है। पिछले 1 महीने में शेयर 2% का नेगेटिव रिटर्न पिछले 3 महीने में 14% का नेगेटिव रिटर्न और पिछले 6 महीने में 7% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
मौहारी गांव में भागवत कथा का भव्य समापन, हजारों श्रद्धालुओं ने छका भंडारा
स्वस्थ जीवन के लिए सफाई का बहुत बड़ा महत्व : कुलपति
एटीएम धोखाधड़ी से बचने के उपाय: जानें कैसे सुरक्षित रहें
बलरामपुर : सरई पत्तों से दोना-पत्तल बनाकर प्लास्टिक को मात, संवार रहीं आजीविका
Shadashtak Yog 2025: दशहरे के बाद शनि ग्रह बना रहे हैं शुभ संयोग, जानिए किन तीन राशियों को मिलेगा अपार धन और सफलता ?