Next Story
Newszop

अपनी जवानी में कभी ना करें ये फाइनेंशियल गलतियां, बाद में पड़ेगा पछताना, जानें डिटेल्स

Send Push
जिंदगी में कमाना तो आसान होता है लेकिन कमाए गए पैसों को मैनेज करना हर किसी को नहीं आता है. कई लोग अच्छा कमाने के बावजूद भी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स में फंस जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह लोग अपनी इनकम को मैनेज करना नहीं जानते हैं. वहीं दूसरी तरफ आजकल के युवा फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का ज्यादा सामने कर रहे है. अगर आप भी एक युवा है, तो आज हम आपको ऐसी 5 गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपको भविष्य में काफी मुश्किल में डाल सकती हैं. आइए जानते हैं. समय पर निवेश ना करनाअपनी मंथली इनकम का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश करना काफी जरूरी होता है लेकिन कुछ युवा निवेश की अहमियत को नहीं समझते हैं, जिससे उन्हें भविष्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हर युवा को शुरुआत से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. खुद के घर की प्लानिंग ना करनाअगर आप युवा है तो आपको नौकरी लगने के बाद से ही अपने खुद के घर के लिए प्लानिंग करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि पूरी जिंदगी किराए के घर में रहना मुश्किल है. अगर आप कमाते हैं, तो आपको बैंक से काफी आसानी से लोन मिल जाएगा. ऐसे में आपको घर की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. इंश्योरेंस की अहमियत न समझनाकई लोग ऐसे होते हैं, जो इंश्योरेंस को फिजूलखर्च समझते हैं और इंश्योरेंस नहीं खरीदते हैं लेकिन इंश्योरेंस हर व्यक्ति की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा होता है. कई बार जिंदगी में ऐसे खर्च आ जाते हैं, जो आपकी जिंदगी भर की कमाई ले सकते हैं जैसे महंगा इलाज. इंश्योरेंस लेने से आप बड़े खर्चों से बच सकते हैं. शौक की चीजें ईएमआई पर लेनाकई युवा ऐसे होते हैं, जो अपना शौक पूरा करने के लिए ईएमआई पर चीजें खरीदते रहते हैं जैसे महंगे फोन या गाड़ी. कई बार लोग ऐसी चीजों को ईएमआई पर खरीद लेते हैं, जिनकी इतनी जरूरत भी नहीं होती है.
Loving Newspoint? Download the app now