अगली ख़बर
Newszop

JSW Motors की पहली Electric SUV जल्द होगी लॉन्च, चीन से टेक्नोलॉजी लेकर भारत में बनेगी पूरी कार

Send Push
भारत की मशहूर इंडस्ट्रियल कंपनी JSW Group अब कार बनाने के बिजनेस में कदम रखने जा रही है। JSW Motors नाम से यह कंपनी अपनी पहली कार साल 2026 से पहले लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके लिए भारत में एक बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाई जा रही है, और कंपनी कई अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनियों से टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप भी कर रही है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है Brutal Localisation यानी कार से जुड़ी लगभग हर चीज़ का निर्माण भारत में ही करना। आइए इस पूरी योजना को समझते हैं।



2026 से पहले भारतीय बाजार में होगी एंट्री

JSW Motors की योजना है कि वह जून 2026 से पहले अपनी पहली कार को लॉन्च कर दे। इसके लिए महाराष्ट्र में एक हाईटेक कार बनाने की फैक्ट्री बनाई जा रही है, जहां हर साल शुरुआत में करीब 5 लाख गाड़ियाँ बनेंगी। यह फैक्ट्री पूरी तरह से ऑटोमैटेड होगी, और यहां कार के सभी जरूरी पार्ट्स ,जैसे कि बैटरी, चेसिस, बॉडी को भारत में ही तैयार किए जाएंगे।



चीन की कंपनियों से टेक्नोलॉजी लेने का प्लान।

JSW Motors शुरुआत में कुछ जरूरी टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) प्लेटफॉर्म के लिए चीन की बड़ी कंपनियों जैसे BYD, Geely, Chery, Nio Auto, Li Auto और Xiaomi Auto से बातचीत कर रही है। इसमें खास बात यह है कि JSW इन कंपनियों को अपनी कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं दे रही है, बल्कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल रॉयल्टी या लाइसेंसिंग फीस देकर करेगी, जिससे कंपनी अपना पूरा नियंत्रण बनाए रखेगी। साथ ही, JSW का मुख्य फोकस है "Brutal Localisation" यानी जितना हो सके कार के ज़्यादातर हिस्से भारत में बनाना, जिससे लागत कम हो, कीमतें किफायती रहें, भारत में रोजगार बढ़े और विदेशी निर्भरता घटे। शुरुआत में कुछ टेक्नोलॉजी बाहर से आएगी, लेकिन 2-3 साल के अंदर उसे भी भारत में बनाना शुरू कर दिया जाएगा।



प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV से शुरुआत

JSW Motors सबसे पहले Electric SUV लॉन्च करेगी जिसकी कीमत लगभग 22 से 25 लाख रुपए के बीच होगी। इसमें EV, Plug-in Hybrid और Range Extender टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा। इसके बाद कंपनी 8 से 9 लाख की बजट कारें भी लाने की योजना पर काम कर रही है, जो आम लोगों के लिए होंगी और टैक्सी जैसे कमर्शियल सेगमेंट में भी इस्तेमाल हो सकेंगी। बता दे कि 2027 के बाद कंपनी प्रीमियम सेडान कारें भी लाने की सोच रही है।



यूरोप की कंपनियों से बातचीत

JSW Motors आने वाले 5 सालों में 26,000 करोड़ का निवेश करेगी। ये निवेश फैक्ट्री, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, सप्लाई चेन, रिसर्च और मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा। साथ ही JSW कुछ यूरोपीय कंपनियों से भी बातचीत कर रही है, जैसे Volkswagen और Renault ताकि वह उनके पुराने EV प्लेटफॉर्म्स या खास टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर सके।



नतीजा: JSW Motors की योजना सिर्फ एक नई कार लॉन्च करने की नहीं है, बल्कि भारत को एक ग्लोबल ऑटो हब बनाने की सोच है। टेक्नोलॉजी विदेश से ली जाएगी लेकिन कार भारत में ही बनेगी, भारत के लिए और दुनिया के लिए। अगर कंपनी की यह रणनीति कामयाब होती है, तो आने वाले वर्षों में JSW Motors देश की बड़ी ऑटो कंपनियों जैसे Tata, Mahindra, Hyundai को सीधी टक्कर भी दे सकती है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें