शेयर मार्केट में तेज़ी के इस दौर में कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं, जो लगातार गिरावट के बाद अब खरीदारी का मौका दे रहे हैं. स्मॉलकैप कंपनी स्वान एनर्जी लिमिटेड के शेयर प्राइस भी लगातार एक माह की गिरावट के बाद अब ऊपर उठने लगे हैं. पिछले तीन दिनों से स्टॉक में तेज़ी है.
Swan Energy Ltd के शेयर प्राइस गुरुवार को 1.50% की बढ़त के बाद 461.05 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुए. कंपनी का मार्केट कैप 14,452 करोड़ रुपए है. पिछले एक माह में यह 10% से अधिक गिर चुका है लेकिन पिछले तीन दिनों से स्टॉक में तेज़ी है.
चार्ट पर बना W Patternस्वान एनर्जी के चार्ट पर प्राइस ने W Pattern बनाया है जिसका अर्थ है कि डबल बॉटम बनाने के बाद अब स्टॉक प्राइस की ऊपरी रेंज में है. इसके साथ ही वह डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर ऊपर से आ रही ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट भी दे चुका है.
डब्ल्यू पैटर्न चार्ट के ब्रेकआउट पर स्टॉक को अपसाइड ट्रेड किया जाता है. इसमें चार्ट पर बनी नेकलाइन का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है. आमतौर पर डब्ल्यू पैटर्न के ब्रेकआउट में टारगेट या तो इस पैटर्न के लो पॉइंट और हाई पॉइंट के डिफरेंस से डबल होता है या फिर ऊपरी लेवल पर अगर कोई हाई पॉइंट हो तो वह इस पैटर्न में टारगेट लगाया जाता है.
स्टॉक में एक बार फिर अच्छे वॉल्यूम से खरीदारी आ रही है और उसमें अच्छे रिस्क-रिवॉर्ड के साथ ट्रेड बन रहा है. स्टॉक को 438 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 525 रुपए के टारगेट के लिए ट्रेड किया जा सकता है. इस तरह इसमें 23 पॉइंट का स्टॉप लॉस और 44 पॉइंट का टारगेट बन रहा है और यह लगब्भग 1:2 रिस्क रिवॉर्ड रेशो का ट्रेड है.
स्वान एनर्जी लिमिटेड मूल रूप से स्वान मिल्स लिमिटेड (एसएमएल) के रूप में हुई थी, जो भारत में सूती और पॉलिएस्टर वस्त्र उत्पादों का निर्माता कंप्नी है. पिछले कुछ वर्षों में इसने रियल एस्टेट में भी अपना विस्तार किया है और गुजरात के जाफराबाद में एक फ्लोटिंग स्टोरेज और रीगैसिफिकेशन यूनिट्स-आधारित तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल डेवलप किया है.
कंपनी ने पिछली तिमाहियों में अपना कर्ज़ कम किया है और इसकी कमाई लगातार स्थित बनी हुई है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 156% CAGR की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है.
Swan Energy Ltd के शेयर प्राइस गुरुवार को 1.50% की बढ़त के बाद 461.05 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुए. कंपनी का मार्केट कैप 14,452 करोड़ रुपए है. पिछले एक माह में यह 10% से अधिक गिर चुका है लेकिन पिछले तीन दिनों से स्टॉक में तेज़ी है.
चार्ट पर बना W Patternस्वान एनर्जी के चार्ट पर प्राइस ने W Pattern बनाया है जिसका अर्थ है कि डबल बॉटम बनाने के बाद अब स्टॉक प्राइस की ऊपरी रेंज में है. इसके साथ ही वह डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर ऊपर से आ रही ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट भी दे चुका है.
डब्ल्यू पैटर्न चार्ट के ब्रेकआउट पर स्टॉक को अपसाइड ट्रेड किया जाता है. इसमें चार्ट पर बनी नेकलाइन का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है. आमतौर पर डब्ल्यू पैटर्न के ब्रेकआउट में टारगेट या तो इस पैटर्न के लो पॉइंट और हाई पॉइंट के डिफरेंस से डबल होता है या फिर ऊपरी लेवल पर अगर कोई हाई पॉइंट हो तो वह इस पैटर्न में टारगेट लगाया जाता है.
स्टॉक में एक बार फिर अच्छे वॉल्यूम से खरीदारी आ रही है और उसमें अच्छे रिस्क-रिवॉर्ड के साथ ट्रेड बन रहा है. स्टॉक को 438 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 525 रुपए के टारगेट के लिए ट्रेड किया जा सकता है. इस तरह इसमें 23 पॉइंट का स्टॉप लॉस और 44 पॉइंट का टारगेट बन रहा है और यह लगब्भग 1:2 रिस्क रिवॉर्ड रेशो का ट्रेड है.
स्वान एनर्जी लिमिटेड मूल रूप से स्वान मिल्स लिमिटेड (एसएमएल) के रूप में हुई थी, जो भारत में सूती और पॉलिएस्टर वस्त्र उत्पादों का निर्माता कंप्नी है. पिछले कुछ वर्षों में इसने रियल एस्टेट में भी अपना विस्तार किया है और गुजरात के जाफराबाद में एक फ्लोटिंग स्टोरेज और रीगैसिफिकेशन यूनिट्स-आधारित तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल डेवलप किया है.
कंपनी ने पिछली तिमाहियों में अपना कर्ज़ कम किया है और इसकी कमाई लगातार स्थित बनी हुई है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 156% CAGR की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है.
You may also like
जोधपुर में आयकर विभाग का छापा! गोवा का कसीनो कारोबारी जांच के घेरे में; बाड़मेर तक फैला नेटवर्क
चीन ने दिखाया ट्रंप को ठेंगा, भारत के लिए बड़ा ऑफर, बोला- 'पूरी तरह आपके साथ'!
आगरा थाने में मारपीट: पुरुष पुलिसकर्मियों ने हाथ पकड़े, महिला दरोगा ने धक्का दिया, गालियां... सरजू ने लगाए आरोप
विधवा को किया प्रेग्नेंट, शादी के बाद सौतेली बेटी पर डोल गई नियत, फिर जो हुआ…
फैट बर्नर मैजिक ड्रिंक: सुबह पीते ही तेजी से घटेगा वजन