Next Story
Newszop

इंडिया-यूएस ट्रेड डील की खबर के इंतज़ार में निफ्टी में ऊपरी स्तरों पर कंसोलिडेशन, देखिये गुरुवार को निफ्टी का ट्रेडिंग सेटअप

Send Push
शेयर मार्केट में बुधवार को अच्छी तेज़ी रही और की ट्रेडिंग सेशन के बाद निफ्टी ने 25000 का साइकोलॉजिकल लेवल पार किया और 25035 के लेवल पर जाकर डे हाई लेवल बनाया. हालांकि उसकी क्लोज़िंग 104 अंकों की तेज़ी के साथ 24973 के लेवल पर हुई. इस बीच आईटी सेक्टर में लगातार दूसरे दिन तेज़ी रही.



गैपअप ओपनिंग के निफ्टी के डेली चार्ट पर डोज़ी कैंडल बनी है जो कि इंडिसिसिव कैंडल होती है. याने इंडेक्स ऊपर भी जा सकता है और नीचे की मूव भी मुमकिन है. ऐसा अक्सर तब होता है, जब बाज़ार में किसी खबर का इंतज़ार हो रहा हो. इस समय बाज़ार यूएस-इंडिया की ट्रेड डील का इंतज़ार कर रहा है. ट्रेड डील पर कोई भी पॉज़िटिव अपडेट बाज़ार को नई तेज़ी दे सकता है.



निफ्टी के लेवलनिफ्टी में बुधवार को बनी कैंडल के बाद 24921 का डे लो लेवल है और 25035 का डे हाई लेवल है. इन लेवल के किसी भी दिशा में ब्रेक होने पर निफ्टी उसी डायरेक्शन में ट्रेंडिंग हो सकता है.



निफ्टी में अगर गुरुवार को गैपअप ओपनिंग हुई तो 25138 का लेवल उसके लिए रजिस्टेंस होगा, जबकि गैप डाउन ओपनिंग होने की दशा में 24900 का लेवल स्ट्रांग सपोर्ट होगा. यहां से एक बार फिर बाइंग आ सकती है.



फिलहाल चार्ट स्ट्रक्चर से ज़्यादा ज़रूरी यूएस-इंडिया ट्रेड डील की खबर है, जिसके आधार पर आगे का चार्ट प्रिंट होगा. खबर के इंतज़ार में निफ्टी ऊपरी लेवल पर कंसोलिडेशन फेज़ में जा सकता है. आईटी सेक्टर में खरीदारी जारी रह सकती है.



बैंकिंग स्टॉक Nifty को अपसाइड पुश कर सकते हैंनिफ्टी की अगली हेल्दी अपसाइड मूव के लिए यह ज़रूरी है कि बैंकिंग स्टॉक अपनी भूमिका निभाएं. ऑटो, मेटल और पिछले दो दिनों से आईटी सेक्टर अपनी तेज़ी दिखाते रहे हैं, लेकिन यह ऐसा पॉइंट है कि जहां से लार्जकैप बैंकिंग स्टॉक को बेंचमार्क इंडेक्स को ऊपरी लेवल के लिए सहारा देना होगा. इसके बाद ही निफ्टी में नई तेज़ी देखी जा सकती है.



बैंकिंग स्टॉक में बुधवार को भी तेज़ी रही, जिसे पीएसयू बैंक ने लीड किया. तीनों बड़े पीएसयू बैंक एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर प्राइस में तेज़ी रही. लार्जकैप प्रायवेट बैंक में अभी रैली ड्यू है.खासतौर पर एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर प्राइस पर निवेशकों की नज़रें हैं.



Loving Newspoint? Download the app now