अगली ख़बर
Newszop

PPF Vs SSY: हर महीने 1000 रुपये निवेश करने पर कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न, 15 सालों का देखें पूरा कैल्कुलेशन

Send Push
अगर आप अपने पैसों का निवेश किसी सरकारी और सुरक्षित स्कीम में करना चाहते हैं, तो सरकार द्वारा ऐसी कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं जिसमें आप अपने पैसों को सुरक्षित निवेश कर सकते हैं और काफी अच्छी दर से रिटर्न पा सकते हैं. आज हम आपको दो ऐसी ही सरकारी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप अपने पैसों को सुरक्षित निवेश करके काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY योजना के बारे में. आइए जानते हैं.



PPF स्कीम में मंथली 1000 रुपये के निवेश पर रिटर्न

सरकार की PPF स्कीम में आप सालाना थोड़ा थोड़ा निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. इस स्कीम में आप सालाना 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है. PPF स्कीम में 7.1 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है.





अगर आप हर महीने 1000 रुपये बचाते हैं तो आप सालाना 12,000 रुपये की बचत करेंगे. ऐसे में हर साल 12,000 रुपये PPF स्कीम में 15 सालों तक निवेश करने पर आप कुल 1.80 लाख रुपये निवेश करेंगे. मैच्योरिटी पर आपको कुल 3.25 लाख रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 1.45 लाख रुपये का लाभ मिलेगा.



SSY स्कीम में मंथली 1000 रुपये के निवेश पर रिटर्न

सुकन्या समृद्धि योजना में माता-पिता अपनी 10 साल या उससे कम उम्र की बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं. SSY में आप अधिकतम सालाना 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में भी आपको 15 सालों तक निवेश करना होता है. वहीं मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता है. बेटी के 21 साल के होने के बाद ही फंड की निकासी की जा सकती है. SSY स्कीम में 8.2 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न मिलता है.





इस तरह से अगर आप हर महीने 1000 रुपये बचाते हैं तो आप सालाना 12,000 रुपये की बचत करेंगे. हर साल 12,000 रुपये SSY स्कीम में 15 सालों तक निवेश करने पर आप कुल 1.80 लाख रुपये निवेश करेंगे. मैच्योरिटी पर आपको कुल 5.54 लाख रुपये मिलेंगे. ऐसे में आपको 3.74 लाख रुपये का लाभ मिलेगा.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें