Next Story
Newszop

सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर, PSU बैंकों में जोरदार तेजी, देखें यहां पूरा मार्केट का हाल

Send Push
आज 11 सिंतबर को सेंसेक्स 40 अंको की मामूली बढ़त के साथ 81,500 अंक के करीब कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी इंडेक्स लगभग 20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बता दें कि ये थोड़े समय के लिए 25,000 अंक को छूने के बाद फिर से नीचे आ गया है.



निफ्टी ने कल बुधवार को इंट्राडे में 25,000 का स्तर पार किया था, लेकिन टिक नहीं सका और उस स्तर से नीचे आकर बंद हुआ.



निफ्टी बैंक की बात करें तो वो भी लगभग 60 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.वहीं निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 80 अंक ऊपर है, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 40 अंक से अधिक ऊपर है.



कहां कहां तेजी देखने को मिलीसरकारी बैंकों में तेजी देखी गई है. पीएसयू बैंक, यूनियन बैंक समेत केनरा बैंक में 3% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि पीएनबी में 2% से अधिक की बढ़त दिख रही है.



रेल मंत्रालय से ₹113 करोड़ का फिएट एक्सल ऑर्डर मिलने के बाद जुपिटर वैगन्स के शेयर में 8% की बढ़ोतरी देखने को मिली.





किन कंपनियों को कितना फायदा नुकसान

इटरनल, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फिनसर्व हरे निशान पर दिखाई दिए. जबकि, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ते नजर आए. एक्सचेंज के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 115.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे है और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले दिन 5,004.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



एशियाई और अमेरिकी बाजारों पर एक नजर एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सकारात्मकता के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग थोड़ा कमजोर रहा. कल अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ था. बताते चले कि वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 67.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

Loving Newspoint? Download the app now