इंडियन पोस्ट ऑफिस यानी भारतीय डाकघर द्वारा लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें पार्सल, मनी ऑर्डर से लेकर पोस्ट ऑफिस अकाउंट तक की सुविधाएं शामिल हैं. अब भारतीय डाक ने अपने ग्राहकों तक इन सुविधाओं को पहुंचाने के लिए एक नई ऐप लॉन्च कर दी है, जिसका नाम डाक सेवा 2.0 ( Dak Seva 2.0 App ) है. इस नई ऐप के जरिए, अब लोग भारतीय डाक की सभी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.
पोस्ट ऑफिस Dak Seva 2.0 App
भारतीय पोस्ट ऑफिस ने हाल ही में अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी नई ऐप Dak Seva 2.0 के लॉन्च होने की जानकारी दी है. इस ऐप के जरिए अब लोग पोस्ट ऑफिस की सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन ही ले सकते हैं. इसमें पार्सल भेजना, स्पीड पोस्ट, मनी ट्रांसफर जैसे कई काम अब ऑनलाइन ही हो जाएंगे.
Dak Seva 2.0 App से क्या क्या कर सकते हैं ?
पोस्ट ऑफिस की Dak Seva 2.0 App से लोग अपने पार्सल को ट्रैक कर सकते हैं और पार्सल की डिलीवरी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए लोग मनी ऑर्डर भी कर सकते हैं. साथ में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री या अन्य सेवाओं की फीस कैलकुलेट भी इस ऐप के जरिए की जा सकती है. Dak Seva 2.0 App के जरिए लोग अपने पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम भी भर सकते हैं.
जिन लोगों के पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है, वह लोग अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी इस ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं. इसमें अकाउंट बैलेंस, लेनदेन जैसे काम शामिल हैं. नई Dak Seva 2.0 App के जरिए लोग किसी भी डाक सेवा से संबंधित शिकायत भी कर सकते हैं और अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं.
Dak Seva 2.0 App को केवल 1 नहीं बल्कि 23 भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें हिंदी, इंग्लिश, गाली, मराठी, तमिल और गुजराती जैसी कई भाषाएं शामिल हैं. दोनों ही ऐप एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है.
पोस्ट ऑफिस Dak Seva 2.0 App
भारतीय पोस्ट ऑफिस ने हाल ही में अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी नई ऐप Dak Seva 2.0 के लॉन्च होने की जानकारी दी है. इस ऐप के जरिए अब लोग पोस्ट ऑफिस की सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन ही ले सकते हैं. इसमें पार्सल भेजना, स्पीड पोस्ट, मनी ट्रांसफर जैसे कई काम अब ऑनलाइन ही हो जाएंगे.
Dak Seva 2.0 App से क्या क्या कर सकते हैं ?
पोस्ट ऑफिस की Dak Seva 2.0 App से लोग अपने पार्सल को ट्रैक कर सकते हैं और पार्सल की डिलीवरी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए लोग मनी ऑर्डर भी कर सकते हैं. साथ में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री या अन्य सेवाओं की फीस कैलकुलेट भी इस ऐप के जरिए की जा सकती है. Dak Seva 2.0 App के जरिए लोग अपने पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की प्रीमियम भी भर सकते हैं.
जिन लोगों के पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है, वह लोग अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी इस ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं. इसमें अकाउंट बैलेंस, लेनदेन जैसे काम शामिल हैं. नई Dak Seva 2.0 App के जरिए लोग किसी भी डाक सेवा से संबंधित शिकायत भी कर सकते हैं और अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं.
Dak Seva 2.0 App को केवल 1 नहीं बल्कि 23 भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें हिंदी, इंग्लिश, गाली, मराठी, तमिल और गुजराती जैसी कई भाषाएं शामिल हैं. दोनों ही ऐप एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है.
You may also like

शर्लिन चोपड़ा का इमोशनल खुलासा: 'हैवी ब्रेस्ट से दर्द, अब शुरू करूंगी नई जिंदगी!'

महमूदुल हसन जॉय का शतक, आयरलैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बांग्लादेश

आर्यन खान के बर्थडे पर राघव जुयाल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, शाहरुख खान के बेटे को 'परवेज' ने कहा- तुम नंबर 1 हो

तिजोरी में तुलसीˈ की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व﹒

RRB ग्रुप D परीक्षा में 10वीं पास उम्मीदवारों को मिली भागीदारी की अनुमति




