शेयर मार्केट में गुरुवार और शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण गिरावट रही. निफ्टी ने किसी तरह 24000 का लेवल बनाए रखा है, लेकिन बड़ी गिरावट के आशंका बनी हुई है. निफ्टी ने शुक्रवार को 266 अंकों की गिरावट के बाद 24,008 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. Nifty 50 Index ने शुक्रवार को गैपडाउन ओपनिंग देने के बाद 24000 के लेवल के आसपास के लेवल को बनाए रखा और इसकी क्लोज़िंग 24000 के ऊपर हुई है. इस दौरान बाज़ार में इंडिया विक्स बढ़कर 22 के आसपास हो गया.बाज़ार में वोलिटिलिटी बढ़ रही है जो शॉर्ट टर्म निवेशकों को परेशान कर सकती है. आमतौर पर ऐसे बाज़ार में अगर बिकवाली आती है तो कोई भी मज़बूत दिखने वाला सपोर्ट लेवल बहुत देर तक नहीं टिकता. निफ्टी के लिए ज़रूरी है कि वह 24000 के ऊपर बना रहे. इस लेवल से नीचे निफ्टी में गिरावट हो सकती है, जो उसे 23800 के लेवल तक ला सकती है.सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स बाज़ार में गिरावट की आशंका से इनकार नहीं कर रहे. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव में ने घरेलू बाजार के सेंटीमेंट्स को प्रभावित नहीं किया है. अप्रैल में विदेशी संस्थागत निवेश और रिकॉर्ड जीएसटी क्लेक्शन से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. हालांकि खबरों का फ्लो बना हुआ है. आशिका ग्लोबल फैमिली ऑफिस सर्विसेज के अमित जैन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है, जो शॉर्टटर्म इंवेस्टर्स के लिए सेंटीमेंट्स को कमज़ोर कर सकता है. एक बार जब स्थिति स्थिर हो जाएगी तो भारतीय बाजार ग्लोबल मार्केट को फॉलो करने लगेंगे.एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच निफ्टी ट्रेडर्स बिना अधिक रिस्क के ट्रेड अपनाते हुए दिखाई दिए.शॉर्ट टर्म में बेयर्स अपर हैंड हासिल करने के लिए निफ्टी को 24000 से नीचे धकेलने का प्रयास कर सकते हैं. निफ्टी अगर 23,900 से नीचे जाता है तो बाज़ार में बिकवाली हावी हो सकती है. निफ्टी में ऊपर की ओर 24,250 का रजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है.बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि खुदरा निवेशकों को शॉर्ट टर्म जियो पोलिटिकल इवेंट्स के आधार पर आवेगपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए. ऐतिहासिक रूप से देखा गया है कि जियो-पॉलिटिकल के कारण बाजार में गिरावट अस्थायी रही है.
You may also like
Box office collection: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
लोहे की ट्रेन में करंट क्यों नहीं लगता? जानें इसका राज और टेक्नोलॉजी का कमाल
Mother's Day Spl: मां बनना ईश्वर का वरदान, नींद की कुर्बानी का अनमोल सफर
एएआई ने उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्र के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित किया
युवक पर जानलेवा हमला, अपने ही तमंचे से चली गोली से घायल हुआ बदमाश