एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर ने गुरुवार को बेहतर प्रॉफिट मार्जिन के साथ चालू वित्तवर्ष की तिमाही के नतीजे पेश किये, जिसके बाद इसके शेयर प्राइस में 4% की तेज़ी आई. Hindustan Unilever Ltd के डेली चार्ट पर गुरुवार को स्ट्रांग मारुबुज़ू कैंडल बनी है, जो आगे की तेज़ी का संकेत दे रही है, लेकिन साथ ही स्टॉक अपने महीनों पुराने रजिस्टेंस लेवल पर भी पहुंच चुका है, जहां इसका पुराना सेलिंग ज़ोन बना हुआ है. सवाल यह है कि ट्रंप के टैरिफ के बाद कमज़ोर होते मार्केट सेंटीमेंट्स में इस बड़ी एफएमसीजी कंपनी की ओर निवेशक आकर्षित होंगे? हालांकि एचयूएल के शेयर प्राइस में लगातार दूसरे दिन तेज़ी देखी जा रही है और शुक्रवार को Hindustan Unilever के शेयर 1.15% की तेज़ी के साथ 2550 रुपए के लेवल पर खुला और फिर 2,727.50 रुपए के डे हाई लेवल पर पहुंचा.
एचयूएल के डेली चार्ट पर देखें तो 2740-2770 की रेंज इसके लिए महीनों से स्ट्रांग रजिस्टेंस का काम कर रही है. स्टॉक जब भी इस रेंज में आया है, उसमें सेलिंग हुई है. लेकिन इस बार तिमाही नतीजों के बाद शेयर प्राइस में तेज़ी आई है, इसलिए उम्मीद है कि इस बार यह रजिस्टेंस लेवल ब्रेक हो सकता है. हालांकि 2727 के लेवल से स्टॉक को एक बार फिर कुछ रिट्रेसमेंट दिखाई दिया है. एचयूएल को ऊपरी लेवल पर कंसोलिडेशन की ज़रूरत है, इसके बाद ही स्टॉक ऊपर जा सकता है. Hindustan Unilever के शेयर प्राइस जब तक 2470 रुपए के ऊपर बने हुए हैं, उनमें बाइंग आ सकती है. इसके अलावा अगर ऊपरी रेंज ब्रेक हुई तो स्टॉक 3100 रुपए के लेवल तक जा सकता है.
तिमाही नतीजों में बेहतर प्रॉफिट मार्जिनदेश की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के जून तिमाही का प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा. हालांकि विज्ञापन और प्रचार लागत बढ़ने के कारण कंपनी का एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 130 आधार अंक घटकर 22.8% रह गया, लेकिन उत्पादों की ऊंची कीमतों और स्थिर इनपुट लागत के कारण भविष्य में इसके बढ़ने की संभावना है. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में भी कंपनी की कारोबारी गति बनी रहेगी.
कमोडिटी की कीमतों में इसी तरह की ग्रोथ को देखते हुए प्राइस ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहेगी. एबिटा मार्जिन 22% और 23% के बीच रहने की संभावना है. पिछली तीन तिमाहियों में उतार-चढ़ाव के बाद जून 2025 की तिमाही में कंपनी की बिक्री मात्रा में 4% की वृद्धि हुई.
एचयूएल के डेली चार्ट पर देखें तो 2740-2770 की रेंज इसके लिए महीनों से स्ट्रांग रजिस्टेंस का काम कर रही है. स्टॉक जब भी इस रेंज में आया है, उसमें सेलिंग हुई है. लेकिन इस बार तिमाही नतीजों के बाद शेयर प्राइस में तेज़ी आई है, इसलिए उम्मीद है कि इस बार यह रजिस्टेंस लेवल ब्रेक हो सकता है. हालांकि 2727 के लेवल से स्टॉक को एक बार फिर कुछ रिट्रेसमेंट दिखाई दिया है. एचयूएल को ऊपरी लेवल पर कंसोलिडेशन की ज़रूरत है, इसके बाद ही स्टॉक ऊपर जा सकता है. Hindustan Unilever के शेयर प्राइस जब तक 2470 रुपए के ऊपर बने हुए हैं, उनमें बाइंग आ सकती है. इसके अलावा अगर ऊपरी रेंज ब्रेक हुई तो स्टॉक 3100 रुपए के लेवल तक जा सकता है.
तिमाही नतीजों में बेहतर प्रॉफिट मार्जिनदेश की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के जून तिमाही का प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा. हालांकि विज्ञापन और प्रचार लागत बढ़ने के कारण कंपनी का एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 130 आधार अंक घटकर 22.8% रह गया, लेकिन उत्पादों की ऊंची कीमतों और स्थिर इनपुट लागत के कारण भविष्य में इसके बढ़ने की संभावना है. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में भी कंपनी की कारोबारी गति बनी रहेगी.
कमोडिटी की कीमतों में इसी तरह की ग्रोथ को देखते हुए प्राइस ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहेगी. एबिटा मार्जिन 22% और 23% के बीच रहने की संभावना है. पिछली तीन तिमाहियों में उतार-चढ़ाव के बाद जून 2025 की तिमाही में कंपनी की बिक्री मात्रा में 4% की वृद्धि हुई.
You may also like
PM मोदी के बाद कौन बनेगाˈ प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है
10 की उम्र में छोड़ा घर।ˈ सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
इन कारणों की वजह से पतिˈ नही बनाना चाहते है सम्बन्ध, जब पति नज़दीकियों से कतराने लगें तो इन संकेतों को न करें नज़रअंदाज़
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान?ˈ घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
सरकार की इस खास स्कीम केˈ तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज