23 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले टैंकअप इंजीनियर्स लिमिटेड आईपीओ (Tankup Engineers IPO) को पहले ही दिन निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल मिला कर 1.22 गुना सब्सक्राइब हो गया. इसे रिटेल कैटेगरी में 1.12 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 0.73 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 1.94 गुना सब्सक्रिप्शन पहले दिन मिला.सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे तक यह इश्यू 1.49 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह कैटेगरी 1.75 गुना बुक हो चुकी है.25 अप्रैल तक यह इश्यू सब्सक्राइब किया जा सकता है. 25 अप्रैल को बंद होगा. शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 28 अप्रैल को अंतिम रूप दिया जाएगा. 29 अप्रैल को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और कंपनी को 30 अप्रैल को NSE SME पर शेयर के लिस्ट होने की उम्मीद है.टैंकअप इंजीनियर्स आईपीओ का प्राइस बैंड प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम लॉट साइज 1000 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 33 हजार रुपये है.जहां तक टैंकअप इंजीनियर्स आईपीओ के GMP का सवाल है तो बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में यह शून्य रुपये है.कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग उधार चुकाने, वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.Tankup Engineers Limited की स्थापना वर्ष 2020 में की गई थी. यह कंपनी विशेष रूप से उन वाहनों का सुपर स्ट्रक्चर तैयार करने का कार्य करती है, जो जटिल मोबिलिटी और स्टोरेज आवश्यकताओं को पूरा करते हैं. कंपनी का मुख्यालय और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है,हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड टैंकअप इंजीनियर्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
You may also like
ओडिशा में आदिवासी युवक की प्रदर्शन के दौरान मौत, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान
आतंकियों को उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी : मोदी
घर में इस जगह लगाए मनी प्लांट, दौड़ी चली आएगी मां लक्ष्मी, छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा ♩
मां लक्ष्मी के आने का संकेत देते हैं ऐसे सपने, दिख जाए तो लग जाती है लॉटरी ♩
शादी में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दी के ये टोटका, मिलेगा पसंद का जीवनसाथी ♩