Next Story
Newszop

सरकार की सख्ती से डगमगाया डिविडेंड किंग वेदाता! डीमर्जर पर आपत्ति, 4% गिरा शेयर

Send Push
मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता के शेयर में आज करीब 4% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, दिनभर कारोबार के बाद यह 1.25% की गिरावट के साथ 455.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। यह गिरावट कंपनी की डीमर्जर प्लान (विभाजन योजना) को एक बार फिर सरकारी आपत्ति मिलने के बाद देखने को मिली।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने वेदांता की प्रस्तावित डीमर्जर योजना पर कड़ी आपत्ति जताई है। सरकार ने अपनी आपत्तियां नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के सामने रखी हैं। इसमें दावा किया गया है कि वेदांता से अलग की जा रही यूनिट Malco Energy भविष्य में लिक्विडेशन (दिवालिया प्रक्रिया) में जा सकती है। इसके साथ ही, सरकार ने डीमर्जर के बाद उत्पन्न होने वाले वित्तीय जोखिमों पर भी चिंता जताई है। यह जानकारी CNBC-TV18 की रिपोर्ट में दी गई है।



इसके अलावा, सरकार ने 20 अगस्त को दी गई अपनी दलीलों को आगे बढ़ाते हुए आरोप लगाया है कि वेदांता ने अपनी हाइड्रोकार्बन संपत्तियों को लेकर गलत जानकारी दी है। सरकार ने कंपनी पर इस री-स्ट्रक्चरिंग प्रोसेस में जरूरी जानकारी छिपाने और खुलासा न करने को लेकर गंभीर आपत्तियां दर्ज की हैं।



पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जताई आपत्ति

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने वेदांता की डीमर्जर प्लान पर आपत्ति जताई है। मंत्रालय का कहना है कि इस योजना से सरकार को जो बकाया पैसा लेना है, उसकी वसूली मुश्किल हो सकती है। सरकार ने यह आरोप भी लगाया है कि वेदांता ने अपने रेवेन्यू (कमाई) को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है और अपनी देनदारियों (लायबिलिटीज) को कम बताया है। ये गंभीर आरोप कंपनी की वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल उठाते हैं।



SEBI ने भी वेदांता को चेताया

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने भी वेदांता को पहले एक चेतावनी पत्र (Warning Letter) भेजा था। इसकी वजह ये थी कि कंपनी ने डीमर्जर की मंजूरी लेने के बाद उसमें बदलाव कर दिए थे, जो कि नियमों का उल्लंघन माना गया।



सुप्रीम कोर्ट से भी वेदांता को झटका

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने वेदांता ग्रुप की याचिका खारिज कर दी थी। कंपनी ने पंजाब स्थित तलवंडी साबो पावर प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त मुआवजे की मांग की थी। यह याचिका 'ड्रीम्ड एक्सपोर्ट बेनिफिट्स' हटाए जाने को लेकर थी। कोर्ट ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को कभी भी ऐसे लाभ पाने का अधिकार नहीं था। इसका मतलब है कि अब इस मामले में वेदांता को कोई और वित्तीय राहत नहीं मिलेगी।



इस साल अब तक 2.50% गिरा वेदांता का शेयर

पिछले 5 दिन में वेदांता के शेयर में 4.56% की तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 महीने में इस स्टॉक में 3.96% की तेजी और 6 महीने में 0.97% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक इस स्टॉक में 2.50% की तेजी देखने को मिली है।



डिस्क्लेमर : यह खबर केवल जानकारी देने के लिए है। इसे किसी भी स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली की सलाह ना समझें।

Loving Newspoint? Download the app now