Next Story
Newszop

फेस्टिव सीजन में करें स्मार्ट शॉपिंग, Buy Now Pay Later या क्रेडिट कार्ड? जान लें आपके लिए क्या होगा बेहतर

Send Push
त्योहारों के मौसम में लोग जमकर खरीदारी करते हैं। अभी त्यौहारी सीजन की शुरुआत लगभग हो ही चुकी है। ऐसे में आप भी गैजेट, गिफ्ट्स, कपड़े, होम अप्लायंसेज जैसी चीजें खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे। आजकल ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदी पर पेमेंट के कई विकल्प मिलते हैं, जिनमें उन्हें कई रिवॉर्ड और कैश बैंक का लाभ भी मिलता है। पेमेंट के विकल्पों में सबसे ज्यादा चर्चा में हमेशा क्रेडिट कार्ड और बाय नो पे लेटर रहते हैं। चलिए जानते हैं इन दोनों विकल्पों में से आपके लिए कौन सा विकल्प ज्यादा बेहतर रहेगा।



1. बाय नाउ पे लेटर अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे कई प्लेटफार्म पर बाय नाउ पे लेटर की सुविधा मिल रही है। जिसमें आप पहले खरीदारी कर लेते हैं और पेमेंट एक तय समय के बाद होता है। जैसे अमेजॉन पे लेटर में महीने भर की गई खरीदारी का भुगतान अगले महीने की 5 तारीख तक करना होता है। यानी यदि आपने अगस्त महीने में 10 तारीख को कुछ ख़रीदा था, तो उसके लिए आपको 5 सितंबर तक भुगतान करना पड़ता। इसमें बने बिल पर की गई खरीदारी पर ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा।

बाय नाउ पे लेटर में आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं और उसके बिल का भुगतान बाद में कर सकते हैं। अन्य प्लेटफार्म पर यह सुविधा 15 से 30 दिनों तक के लिए उपलब्ध रहती है।



कैसे मिलेगा लाभ बाय नाउ पे लेटर की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अप्रूवल भी आसानी से मिल जाता है।



2. क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल आप छोटे लोन के जैसे कर सकते हैं। अन्य वित्तीय संस्थानों के द्वारा एक तय लिमिट दी जाती है जितना आप एक महीने में खर्च कर सकते हैं। पेमेंट के इस विकल्प में भी अभी खरीदने और बाद में भुगतान करने का लाभ दिया जाता है। सामान्यतौर पर अलग-अलग कंपनियों या बैंकों के द्वारा 45 से 50 दिन तक का ब्याज मुक्त भुगतान का लाभ मिल सकता है। हालांकि आप यदि क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो ऐसे मामलों में आपको ज्यादा ब्याज का बाय नो करना होगा।



क्रेडिट कार्ड एक ऐसा तरीका है, जिससे आप बैंक से तय लिमिट तक उधार लेकर खर्च कर सकते हैं। इसमें आपको 45 से 50 दिन तक का ब्याज मुक्त भुगतान का विकल्प मिलता है। यदि आप समय पर बिलों का भुगतान नहीं करते हैं तो ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि इससे आपको कैशबैक, रिपोर्ट पॉइंट, डिस्काउंट जैस सुविधा भी मिलती है।



दोनों में से कौन बेहतर?- बाय नाउ पे लेटर इस सुविधा का इस्तेमाल तब आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा जब आपके पास क्रेडिट कार्ड ना हो, तिवारी सीजन में छोटी शॉपिंग करना चाहते हैं, अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाना चाहत हैं।



- क्रेडिट कार्ड आपके लिए उस समय ज्यादा जरूरी होगा, जब आपके पास अच्छी लिमिट वाला कार्ड हो और आप ऑफर्स और फेस्टिव सीजन में जमकर खरीदारी करते हैं। या बड़ी खरीदारी को आप ईएमआई में बदलना चाहते हैं। क्रेडिट कार्ड पर फेस्टिव सीजन के कई बड़े-बड़े ऑफर्स मिलते हैं कैशबैक मिलते हैं रिपोर्ट साइंस मिलते हैं लेकिन ऐसा बाय नाउ पे लेटर पर नहीं मिलता।

Loving Newspoint? Download the app now