वंदे भारत (हर्ष शर्मा)- विवाह के बाद पति-पत्नी का संबंध संसार का सबसे पवित्र माना जाता है। लेकिन जब इस रिश्ते में धन की लालसा और लालच घुस जाती है, तो यह संबंध एक भयानक रूप ले लेता है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र से सामने आया है।
इस मामले में पीड़िता अनुराधा कुमारी ने तिरहुत रेंज के आईजी से मिलकर एक आवेदन प्रस्तुत किया है। अनुराधा ने बताया कि उसकी शादी 2013 में हिंदू रीति-रिवाज से दीपक पटेल के साथ हुई थी, जो सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उसने कहा, 'मेरे परिवार ने शादी में ससुराल वालों को लाखों का कैश और सामान उपहार में दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही मुझे दहेज लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस पर कई बार पंचायत भी हुई।'
अनुराधा ने आगे बताया कि ससुराल वाले इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। एक बार फिर उसके सास-ससुर, देवर और पति ने मिलकर उसे पैसे के लिए बुरी तरह पीटा और जान से मारने की कोशिश की। उसने कहा कि इस दौरान स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद उसने स्थानीय थाना में जाकर लिखित शिकायत दी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वह न्याय की उम्मीद में तिरहुत रेंज के आईजी से मिली है।
You may also like
खाते में गलती से आए 16 लाख, निकालकर उतार दिया कर्जा, फिर जो हुआ जानकर सिर पीट लेंगे ˠ
बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो ऐसे निकालें बाहर, बच जाएगी जान⌄ “ ˛
Dividend Stocks in Focus: टाइटन, Zee, L&T, Britannia सहित इन 6 कंपनियों ने बांटा डिविडेंड, आपके पास भी तो नहीं ये शेयर?
हिमाचल प्रदेश के पीणी गांव की अनोखी परंपरा: पांच दिन बिना कपड़ों के रहना
क्या कैंसर को जड़ से खत्म कर देगी फूड सप्लीमेंट्स? जानिए इस पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स⌄ “ ˛