जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इसके बाद भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, सिंधु नदी जल समझौते को भी भारत ने निलंबित कर दिया है। इस घटना के बाद भारतीय कलाकारों का गुस्सा भी सामने आ रहा है। बॉलीवुड के लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो जारी कर आतंकवादियों पर तीखा हमला किया है।
मनोज मुंतशिर का तीखा बयान
मनोज मुंतशिर ने इस हमले पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, 'बधाई हो, ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी। पहलगाम में आपका कोई बेटा या भाई नहीं मारा गया। लेकिन कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे। कलकत्ता में मारे जाओगे। गोधरा में मारे जाओगे। दिल्ली और मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे। अगर तुमने तय कर लिया है कि तुम शेर नहीं बकरे हो तो कटने के लिए भी तैयार रहो। नंबर बस आने ही वाला है। हर हर महादेव बोलकर तुम एक तो हो नहीं सकते, तो अल्लाह-हू-अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो। कलमा-वलमा ही सीख लो। जान तो बच जाएगी। सर तो धड़ से अलग नहीं होगा... बुरा लग रहा है ना? उंगलियां मचल रही हैं कॉमेंट में मुझे गालियां देने के लिए। जितनी उंगलियां मचल रही हैं अगर तुम्हारी भुजाएं उतना ही फड़कतीं तो 25 निर्दोष हिंदुओं की ऐसे अकाल मृत्यु नहीं होती। और प्रॉब्लम ये है कि तुम अब भी नहीं समझोगे।'
सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर भी कड़ा प्रहार
मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'और सुनो, ये तो कहना ही मत कि आतंकवाद का कोई मजहब और मुल्क नहीं होता। ये इंस्टाग्राम पर चार लफंगों की रील देखकर जो लिबरल ज्ञान जागा है ना तुम्हारे अंदर, मेरी नजर में इसकी वैल्यू 2 टके की है। संतोष जगदाले को अब तक तो जान ही गए होगे, उनका परिवार जान बचाकर टेंट में छिप गया था। पाकिस्तानी दरिंदों ने टेंट से संतोष को बाहर बुलाया और कलमा पढ़ने को कहा। संतोष कलमा नहीं पढ़ पाए तो उनको गोली मार दी। मंजूनाथ कर्नाटक से थे, उनकी पत्नी पल्लवी के सामने आतंकियों ने उन्हें तड़पा-तड़पाकर मारा। पल्लवी ने कहा कि मेरे पति को मार दिया, मुझे भी मार दो। जवाब मिला, तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ और मोदी से कह दो। हां, हम बिल्कुल मोदी से कहेंगे।'
राष्ट्रीय मुद्दों पर मनोज मुंतशिर की सक्रियता
मनोज मुंतशिर अक्सर राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं। हाल के दिनों में उनके कई बयानों ने सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में, फुले फिल्म के ट्रेलर के बाद ब्राह्मणों पर उठे विवाद पर भी उन्होंने अनुराग कश्यप को कड़ी फटकार लगाई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा।
You may also like
घोर कलियुग! पत्नी को नशीला पदार्थ खिला पति ने बनाया अश्लील वीडियो, दोस्त को भेजा और फिर… ♩
पहले दोस्त ने पत्नी हड़पी अब जमीन पर नजर, जान बचाने की गुहार लगाते थाने पहुंचा पति ♩
IPL 2025: Mumbai Indians Clinch Fourth Consecutive Win, Crush Sunrisers Hyderabad by 7 Wickets
नाश्ते के लिए खीरे से स्वादिष्ट ब्रेड बनाएं! श्रद्धा कपूर को पसंद है पौष्टिक खाना, रेसिपी पर ध्यान दें
अचानक फटी अंटार्कटिका की धरती, दिख गया इतना बड़ा छेद; 40 साल बाद हुआ ऐसा, वैज्ञानिक भी हैरान….