Next Story
Newszop

'बहू तो लड़के जैसी दिखती है…', सास ने मारा ताना, पति ने दिया तीन तलाक, समझौते के बदले की ये डिमांड

Send Push

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए टॉर्चर करने साथ ही उसके शारीरिक अंगों पर भद्दे कमेंट मारने का केस दर्ज करवाया है. विवाहिता ने आरोप लगाया- सास रोज-रोज कहती थी कि अपने घर से और दहेज लेकर आ. वो ये भी कहती थी कि मैं लड़की नहीं लगती. मेरा शरीर लड़कों जैसा है. पति ने फिर इसी बात पर मुझे तीन तलाक दे दिया. अब मुझे वापस रखने की ऐवज में स्कॉर्पियो कार की डिमांड कर रहे हैं.

विवाहिता ने कहा- जब मैंने ससुरालियों से कहा कि मेरे पिता इतना पैसा कहां से लाएंगे तो उन्होंने गुस्से में बंधक बनाकर मुझे खूब पीटा. मेरे घर वालों को जब ये बात पता चली तो वो मुझे ससुरालियों के चंगुल से छुड़ाकर मायके ले आए. पीड़िता ने बताया- पुलिस के पास मैंने शिकायत दी, मगर उन्होंने कोई मदद नहीं की. अब कोर्ट के आदेश पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है.

नवंबर 2024 में हुआ था निकाह

जानकारी के मुताबिक, नगला मेवाती में रहने वाली एक युवती का निकाह 11नवंबर 2024 को शिकारपुर, बुलंदशहर के आशिक मंसूरी के साथ हुआ था. पीड़िता के अनुसार, निकाह में 15 लाख खर्च हुए थे. वहीं शौहर द्वारा दी जाने वाली मेहर 50 ग्राम सोना तय की गई थी. सास नाजरीन, ससुर शमीम और अन्य दहेज से संतुष्ट नहीं थे. वो बार-बार दहेज की मांग करते थे. मुझे मायके भेज देते थे ये कहकर कि और दहेज लाओ.

लड़कों जैसी दिखने का ताना

पीड़िता ने बताया- ससुरालियों को जब कुछ और बहाना न मिला तो वो मेरे शरीर को लेकर ताना मारने लगे. सास कहती थी कि मैं लड़कों जैसी दिखती हूं. कहा कि मेरा सीना उभरा हुआ नहीं है. सास और अन्य ने इस कमी के बदले स्कॉर्पियो कार और दो लाख रुपयों की मांग की. मना करने पर कमरे में बंधक बना लिया और रोजाना भूखा-प्यासा रख मारपीट करने लगे. किसी तरह मायके पक्ष को सूचना मिली. परिवार वालों ने फिर बुलंदशहर पुलिस की मदद से मुझे मुक्त करवाया.

नोटिस भेज दिया तीन तलाक

पीड़िता ने बताया कि पति आशिक ने पहले अपने अधिवक्ता से तीन बार तलाक देने के दो नोटिस भिजवाए. इसके बाद अपने रिश्तेदारों को गवाह बनाते हुए 10 फरवरी 2025 को सबकी मौजूदगी में तीन बार तलाक बोल दिया. कहने लगे कि पहले दो लाख और स्कॉर्पियो लाओ, तभी तुम्हें रखेंगे. पीड़िता ने कहा- शिकायत पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो न्यालय की शरण ली. इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिरोही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.

Loving Newspoint? Download the app now