Next Story
Newszop

OnePlus 15: 165Hz डिस्प्ले और ट्रिपल 50MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च! मिल सकते हैं 3 कलर ऑप्शन

Send Push

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद, OnePlus अब अपने नेक्स्ट-जनरेशन फ्लैगशिप, OnePlus 15 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि आने वाले फ्लैगशिप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.वहीं OnePlus ने Hasselblad के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है. जिसका मतलब है कि हमें नए कैमरा सेटअप के साथ-साथ बेहतर स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus कैमरे के लिए Detail MaxEngine पेश कर सकता है.

पिछली जनरेशन की तुलना में मिलेंगे कई अपग्रेड

OnePlus 15, मौजूदा फ्लैगशिप डिवाइसों में 120Hz रिफ्रेश रेट से आगे जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिवाइस में 165Hz डिस्प्ले होगा, जो पिछली जनरेशन की तुलना में एक मेन अपग्रेड है. वनप्लस 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला पैनल है.इससे पहले भी कुछ गेमिंग फोन देखे गए हैं, जैसे कि ASUS ROG फोन, जिसमें 165Hz और यहां तक कि 185Hz की रिफ्रेश हैं और वनप्लस की एंट्री फ्लैगशिप सेगमेंट को नया लुक दे सकती है, जहां 120Hz रिफ्रेश रेट को माना जाता है.

OnePlus 15लॉन्च टाइमलाइन

वनप्लस 15 चीन में अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है और अगले साल जनवरी में भारतीय रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा. हालांकि, अभी तक इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं आई है. इस में आपको तीन कलर ऑप्शन भी मिल सकता है.

OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस 165Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.78-इंच फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है और स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट से लैस हो सकता है. ये डिवाइस एंड्रॉइड 16 पर चल सकता है और इसमें 7,000mAh की बैटरी हो सकती है. वहीं, ये डिवाइस में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP, 50MP अल्ट्रा वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस होगा.

OnePlus 15 कैमरा क्वालिटी

OnePlus हमेशा से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी पर खास ध्यान देता आया है. iPhone 17 सीरीज से मुकाबले के लिए कंपनी इस बार और भी एडवांस फीचर्स देने की तैयारी कर रही है. वहीं, फोन में 165Hz LTPO OLED डिस्प्ले, ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप और अल्ट्रा-फास्ट चिपसेट मिलने की उम्मीद है

Loving Newspoint? Download the app now