Next Story
Newszop

पति का मर्डर कर पहुंची जेल, वहां मिला नया आशिक, बाहर आई तो ससुर को भी मार डाला… सनकी बहू बबली की कहानी

Send Push

आगरा पुलिस को इन दिनों बबली नामक महिला की तलाश है. उस पर ससुर की हत्या का आरोप है. बबली की सास ने उसके खिलाफ तहरीर देकर FIR दर्ज करवाई है. सास ने पुलिस को बताया कि पहले बबली ने अपने पति को मार डाला. सवा पांच साल वो जेल में रही. वहां उसने नया बॉयफ्रेंड बनाया. फिर जब जेल से बाहर आई तो ससुर को मारकर भाग गई. पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के महल बादशाही का है. बुधवार रात को यहां एक महिला ने प्रेम संबंध में बाधक बने ससुर की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर डाली. फिर ससुर के शव को बाजरे के खेत में डाल दिया. सास की तहरीर पर पुलिस ने बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया- आरोपी महिला पति की हत्या के मामले में सवा पांच साल जेल में रही है. उसका प्रेम प्रसंग भी जेल में ही शुरू हुआ था. बाद में बाहर आई तो ससुर को ही उसने मार डाला. एत्मादपुर क्षेत्र के गांव अगवार की रहने वाली मुन्नी देवी ने थाना बमरौली कटारा में तहरीर देकर बताया- मेरी बहू बबली ने अपने प्रेमी प्रेम सिंह के साथ मिलकर मेरे पति राजवीर की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर उनके शव को बाजरे के खेत में फेंक दिया.

सवा पांच साल रही जेल में

मुन्नी देवी ने बताया कि बहू बबली अपने पति हरिओम की हत्या के मामले में सवा पांच वर्ष जेल में रहकर आई है. जेल में ही उसकी मुलाकात प्रेम सिंह से हुई थी. वहां दोनों में प्रेम हो गया. प्रेम सिंह ने ही बबली की जमानत करवाई है. जेल से छूटने के बाद पिछले एक वर्ष से बबली महल बादशाही में प्रेम सिंह के साथ रह रही थ. मुन्नी देवी ने बताया कि उसके पति राजवीर बबली की हरकतों का विरोध करते थे. प्रेम सिंह के साथ रहने पर ऐतराज करते थे. इससे बबली और प्रेम सिंह उन्हें ठिकाने लगाने की साजिश रच रहे थे.

बुधवार रात को की हत्या

बबली ससुर राजवीर को किसी तरह अपने साथ महल बादशाही ले गई थी. बुधवार रात दोनों ने राजवीर की बाजरे के खेत में ले जाकर उनका गला घोंट डाला. जिससे राजवीर की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठे किए. एसीपी अमरदीप ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपनी पुत्रवधू बबली व उसके प्रेमी प्रेम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

Loving Newspoint? Download the app now