अहमदाबाद: दो साल पहले भारतीय वायुसेना में कार्यरत गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के निवासी नीरव सिंह चौहान की मौत हो गई थी। चौहान ने चेन्नई में ड्यूटी के दौरान ही खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद दुदाणा ग्राम में रहने वाले माता-पिता के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। इकलौते बेटे को खोने के बाद माता-पिता निसंतान हो गए थे, लेकिन 76वें गणतंत्र दिवस पर बेटे की दुनिया छोड़ने के बाद करीब 28 महीने बाद शहीद नीरव सिंह के माता-पिता ने एक बार फिर से जुड़वां बेटों अभिभावक बन गए।
गांव में दोहरी खुशी के साथ जश्न गांव में शहीद नीरव सिंह के पिता के घर दो बच्चों के जन्म पर गांव के लोगों खुशी मनाई है। इस मौके पर लोगों ने मिठाई बांटी। कोडिनार तहसील के पूर्व पालिका प्रमुख शीवाभाई सोलंकी ने बताया कि ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि इलाके में आईवीएफ हॉस्पिटल चलाने वाले श्वेता बेन वाला ने इसमें काफी अच्छी काम किया। उन्होंने देखा कि नीरव सिंह के माता-पिता जिनकी उम्र अब 49 साल के करीब है। वे सामान्य तौर पर शिशु को जन्म नहीं दे सकते हैं। ऐसे में उन्होंने आईवीएफ के लिए प्रेरित किया।
एक बेटे की जगह दो मिले श्वेताबेन वाला ने कहा कि दो जुड़वां बच्चों के जन्म पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार के पास इकलौता बेटा था। जो चेन्नई में शहीद हो गया था। इसकी वजह आत्महत्या बताई गई थी। वाला ने कहा कि मुझे खुशी है कि आईवीएफ की मदद से एक नहीं बल्कि चौहाण परिवार को दो बेटे मिले हैं। उनके घर में एक बार फिर से खुशियां लौटकर आई हैं। वाला ने कहा कि मेरी कोशिश थी कि दंपती को एक बच्चा मिले, लेकिन एक साथ दो जुड़वां बेटे मिले हैं। जो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। सितंबर, 2022 में नीरव सिंह चौहाण को उनके गांव में अंतिम विदाई दी गई थी।
You may also like
Malayalam Thriller 'Kooman' Now Streaming in Hindi on UltraPlay
एक साथ 8 बच्चों दिया जन्म, मात्र 3 दिन के अंदर मां ने उठाई सबकी लाश! 〥
जम्मू-कश्मीर : पहलगाम पहुंचे एनआईए डीजी सदानंद दाते, बैसरन घाटी का करेंगे दौरा
जातीय जनगणना: भारत में पहली बार डिजिटल प्रक्रिया का आगाज़
शादी से पहले दूल्हे ने रखी घिनौनी डिमांड, दुल्हन ने दिया ऐसा जवाब कि हर लड़की को होगा गर्व! 〥