Salman khan: बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman khan) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर भाईजान अपनी एक एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, जिस अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं, उन्होंने एक बार सलमान खान के बारे में दावा किया था कि सलमान द्वारा उनके साथ वन नाइट स्टैंड करने से वह हैरान रह गई थीं. तो चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
आखिर कौन है वो एक्ट्रेस?दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो हैं सोमी अली जो एक समय बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री थीं। सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) के साथ सोमी के अफेयर के चर्चे खूब रहे थे. लेकिन ब्रेकअप के बाद सोमी अली ने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें वन नाइट स्टैंड और मानसिक व शारीरिक शोषण जैसी बातें शामिल हैं।
वन नाइट स्टैंडहाल ही में एक रेडिट थ्रेड में जब एक यूज़र ने सोमी अली से पूछा कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ दिया, तो उन्होंने जवाब दिया, “क्योंकि मैं सलमान खान (Salman khan) के 8 वन-नाइट स्टैंड से तंग आ चुकी थी। मुझे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार भी पसंद नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने बॉलीवुड तब छोड़ा जब मेरा बॉयफ्रेंड ‘ऐश’ नाम की एक नई लड़की लेकर आया। मेरी पढ़ाई पूरी हो चुकी थी और मैं इन सब चीज़ों से बहुत परेशान थी।”
सलमान के साथ करियर बर्बादसोमी अली का यह भी कहना है कि सलमान खान (Salman khan) के साथ उनके रिश्ते ने उनके करियर को प्रभावित किया। उन्होंने ‘आंदोलन’, ‘आयो प्यार करें’, ‘यार गद्दार’ और ‘कृष्णा अवतार’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। फिलहाल सोमी बॉलीवुड से पूरी तरह दूर हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
You may also like
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी करˈ सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
पृथ्वी शॉ मुंबई नहीं अब इस टीम के लिए खेलेंगे घरेलू टूर्नामेंट, ऋतुराज गायकवाड़ भी हैं टीम में शामिल
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बताया 'तुमˈ बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा रूट पर बादल फटने से 38 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या पता है?
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआतीˈ लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज