हुडई मोटर इंडिया ने अपने पूरो मॉडल लाइनअप पर बड़ी कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है. कंपनी का ये कदम 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, जब नए जीएसटी 2.0 टैक्स स्ट्रक्चर का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. हुंडई का दावा है कि अलग-अलग मॉडलों और वेरिएंट्स पर कीमतों में 2.4 लाख रुपए तक की कमी होगी. ये बदलाव न केवल नए खरीदारों के लिए कार खरीदते समय आसान देगा बल्कि आने वाले फेस्टिव सीजन में भी सेल को और तेजी से आगे बढ़ाएगा.
हुडंई i20 हर वैरिएंट पर फायदाकंपनी की प्रीमियम हैचबैक हुडंई i20 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है. इस पर अधिकतम 85 हजार रुपए तक की कटौती की गई है. आपको एक उदाहरण के तौर पर बताए तो Magna वेरिएंट जो पहले 7,78,800 रुपए का था, अब 66,415 रुपए घटाकर 7,12,385 रुपए में आती है. इसी तरह Magna Exe की कीमत 50,900 रुपए से घटकर 6,86,865 रुपए रह गई है.
मिड-लेवल Sportz वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत में लगभग 67,397 रुपए की कमी आई है, जिससे इसकी नई कीमत 7,74,403 रुपए हो गई है. वहीं Sportz (O) और Sportz (IVT) में भी 9% से ज्यादा का कट लगाया गया है. वहीं, Asta और Asta (O) जैसे टॉप वर्जन भी अब सस्ते हो गए हैं, जिससे खरीदारों को हर लेवल पर फायदा मिलेगा.
हुंडई ग्रैंड i10 Nios की कीमतजो लोग बजट में अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए अब हुंडई ग्रैंड i10 Nios को खरीदना आसान हो जाएगा. इस मॉडल की कीमतों में अधिकतम 71,480 रुपए तक की कमी आई है.
Era वेरिएंट की कीमत अब 5,98,300 रुपए से घटकर 5,47,278 रुपए रह गई है, जबकि Magna वेरिएंट की कीमत अब 6,25,853 रुपए है. सबसे ज्यादा फायदा Sportz Dual CNG ट्रिम में मिला है, जिसकी कीमत 8,38,200 रुपए से घटकर 7,66,720 रुपए रह गई है.
सेडान खरीदारों के लिए खुशखबरीकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में कंपनी की हुंडई ऑरा भी इस प्राइस कट का हिस्सा बनी है.अलग-अलग वेरिएंट्स में 55,780 रुपए से लेकर 76,316 रुपए तक की कमी आई है. वहीं, बेस E ट्रिम अब 5,98,320 रुपए में आती है, जबकि E CNG पर 64,368 रुपए का फायदा मिल रहा है. नए लॉन्च किए गए S AMT की कीमत 7,38,812 रुपए हो गई है. टॉप वेरिएंट्स जैसे- SX CNG, SX+ और SX (O) की कीमतें भी घटाई गई हैं, जिससे अब ये मॉडल नए ग्राहकों के लिए और भी किफायती हो गया है.
फेस्टिव सीजन में बिक्री को मिलेगी रफ्तारकंपनी का मानना है कि इन बड़े प्राइस कट्स से खासकर पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ेगी. त्योहारी सीजन में लोग वैसे ही नई कारें खरीदने की योजना बनाते हैं और अब जब कीमतें हजारों रुपए से घटकर लाखों तक कम हो गई हैं, तो यह डिमांड को और बढ़ावा देगा.
You may also like
देश की भावनाओं का अपमान है भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच: उद्धव ठाकरे
सोनम रघुवंशी ने जमानत के लिए लगाई अर्जी, भाई के साथ 16 करोड़ की कंपनी खोलने की है तैयारी!
दिल्ली : मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन, स्थिति नियंत्रित
छत्तीसगढ़ : बस्तर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, माओवादी नेता सुजाता ने किया आत्मसमर्पण
'ज्ञान भारतम् मिशन' के पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर गृह मंत्री शाह ने पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की तारीफ की