बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अब उन चुनिंदा सितारों में शामिल हो गए हैं, जिनके पास सुपर लग्जरी Lexus LM350h है. अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मों में पहचान बना चुके राजकुमार राव ने हाल ही में यह शाही गाड़ी अपने गैराज में शामिल की है. बताया जा रहा है कि यह वही मॉडल है, जिसकी सवारी रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, जाह्नवी कपूर और विजय जैसे बड़े स्टार्स भी करते हैं.
राजकुमार राव ने हाल ही में अपनी फिल्म श्रीकांत के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता था, और अब उन्होंने खुद को एक नई लग्जरी गिफ्ट दी है. Lexus LM350h AWD। माना जा रहा है कि यह 4-सीटर वेरिएंट है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है. यह गाड़ी इतनी शानदार है कि इसमें बैठते ही किसी राजसी सिंहासन जैसा अनुभव होता है.
चलते-फिरते महल जैसी कारLexus LM350h को दुनिया की सबसे लग्जरी MPVs में गिना जाता है. कंपनी इसे मूविंग 5-स्टार होटल कहती है और वाकई इसके फीचर्स इस नाम को सही साबित करते हैं. इस कार में बेहद आरामदायक वीआईपी सीटें दी गई हैं, जो पावर्ड ओटोमन, मसाजर, और स्मार्ट रिफ्रेश सीट वाइब्रेटर जैसी खूबियों से लैस हैं.
इसके अलावा इसमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 14 इंच का फुल HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और मार्क लेविंसन 3D सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है.
4-सीटर वर्जन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए 48 इंच का अल्ट्रा-वाइड स्क्रीन, फोल्डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, और मिनी रेफ्रिजरेटर जैसी शानदार सुविधाएं भी मिलती हैं. सुरक्षा के लिए इसमें 14 एयरबैग, Lexus Safety System+, एडैप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन, और 360-डिग्री कैमरा जैसी आधुनिक तकनीकें दी गई हैं.
पावर की बात करें तो Lexus LM350h में 2.5-लीटर इनलाइन 4-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190.42 बीएचपी की पावर और 242Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) मिलता है, जो हर तरह के रास्तों पर बेहतरीन ट्रैक्शन और स्थिरता देता है.
यह एमपीवी न केवल पावरफुल है, बल्कि माइलेज के मामले में भी शानदार प्रदर्शन करती है. यही वजह है कि इसे दुनियाभर में फिल्म स्टार्स और बिजनेसमैन की पसंदीदा कार माना जाता है. राजकुमार राव के लिए यह नई खरीद एक और उपलब्धि की तरह है. एक ऐसे कलाकार के लिए जो अपनी मेहनत और सादगी से स्टारडम तक पहुंचा, और अब अपनी सफलता को एक शाही सवारी के साथ सेलिब्रेट कर रहा है.
You may also like
AUS W vs BAN W Highlights: एलिसा हीली की एक और तूफानी सेंचुरी, बांग्लादेश को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मेहनत भी नहीं करनी पड़ी
महिला विश्व कप: एलिसा हिली का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया
मुंबई में डिजिटल अरेस्ट कर व्यवसायी से 58 करोड़ की ठगी, तीन गिरफ्तार
यतीमखाना मामले में आजम खान की याचिका पर सुनवाई 15 नवम्बर को
मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई सात नवम्बर को