दिल्ली स्थित वसंत कुंज के SRISIIM संस्थान में मास सेक्सुअल असॉल्ट केस पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आदतन अपराधी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने संस्थान के डीन और दो महिला स्टाफ के साथ मिलकर EWS स्कॉलरशिप पर पढ़ रही छात्राओं का यौन शोषण किया. अधिकारियों के अनुसार, चैतन्यानंद ने अपने ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर को यौन उत्पीड़न का अड्डा बना रखा था.
श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की पीड़ित छात्राओं के दस्तावेज जब्त कर लिए जाते थे ताकि वे आवाज न उठा सकें या संस्थान छोड़ न पाएं. हरिद्वार ले जाकर दरिंदगी का भी आरोप लगा था. जांचकर्ताओं ने बताया कि आरोपी अपनी नई लग्जरी कार खरीदने के बाद विशेष पूजा के बहाने कई छात्राओं को हरिद्वार ले गया था. उस पर लौटते समय छात्राओं के साथ यौन शोषण किए जाने के गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क में डीन और दो महिला स्टाफ की भी मिलीभगत सामने आई है. पीड़िताओं के बयान और सबूत जुटाने की कार्रवाई जारी है.
दरअसल, 01 अगस्त को एयर फोर्स हेडक्वार्टर्स से पीठ को शिकायत मिली थी. वायु सेना मुख्यालय के डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन के ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी ने पीठ को ईमेल भेजकर SRISIIM छात्रों की शिकायतें बताई थीं.
पीठ ने पुलिस को सौंपे सभी सबूत
छात्रों ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर मनमाने फैसले, धमकाने और लड़कियों को देर रात व्हाट्सऐप संदेश भेजने के गंभीर आरोप लगाए थे. 02 अगस्त पीठ की तरफ से वायु सेना मुख्यालय को जवाब भेजा गया. पीठ ने तत्काल जवाब देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR नंबर 320/2025 दर्ज है. 0405 अगस्त पीठ ने पुलिस को एक और शिकायत दी, जिसमें उत्पीड़न और ज्यादती के सबूत सौंपे.
17 छात्राओं ने लगाए हैं गंभीर आरोप
पीठ ने स्वामी चैतन्यानंद का पावर ऑफ अटॉर्नी रद्द किया और 11 सदस्यीय नई गवर्निंग काउंसिल बनाई. फिर आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ 300 से अधिक पन्नों के सबूत पुलिस को सौंपे. इसके बाद पुलिस ने छात्रों के बयान दर्ज कर नई FIR दर्ज की. पुलिस ने अब तक कुल 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं.
इनमें से 17 छात्राओं ने सीधे-सीधे बाबा पर आरोप लगाया कि वो उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था, गंदी भाषा का इस्तेमाल करता था और शारीरिक छेड़छाड़ की कोशिश करता था. स्वामी चैतन्यानंद बीते कुछ वर्षों से श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहा था. वहीं, साउथ-वेस्ट दिल्ली की एडिशनल DCP ऐश्वर्या सिंह ने कहा कि शारदा मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की PGDM छात्राओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी की तलाश जारी है.
You may also like
पवन सिंह की बुद्धि और विवेक काम नहीं कर रहा है : तेज प्रताप यादव
तमिलनाडु: बर्थडे पार्टी के दौरान ततैयों के हमले से एक ही परिवार के 12 घायल, अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र : चिदंबरम के बयान पर एकनाथ शिंदे का तंज, कहा- 'कांग्रेस की नाकामी का सबूत'
महाअष्टमी पर पश्चिम बंगाल में भारी उत्साह, पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़
इजरायल का दावा, 'गाजा को मदद पहुंचाने वाले सुमुद फ्लोटिला का हमास से है सीधा कनेक्शन'