Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे योजना के तहत आगमन आसान होने वाला है। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के तहत बिहार में 470 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया जाना है। अब इस मार्ग की एक और हिस्से को फोरलेन बनाने की योजना को स्वीकृति दी गई है।
सड़क परिवहन मंत्रालय ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और राम जानकी मार्ग का एक हिस्सा फोर लेन बनाने की योजना को मंजूरी दी है। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इससे पटना तीन घंटे में पहुंच सकेगा। जिससे राज्य में विकास को गति मिलेगी राजमार्ग बिहार के कई जिलों से गुजरेगा। पटना न्यूज़ ने बताया कि यह महत्वपूर्ण है।
एक हिस्सा चार लेन में बदलने के एलाइनमेंट को भी मंजूरी
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (छह लेन) के एलाइनमेंट को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दी है। साथ ही मशरख-चकिया-भिट्ठा मोड़ सड़क का एक हिस्सा चार लेन में बदलने के एलाइनमेंट को भी मंजूरी दी गई है जो राम जानकी मार्ग का निर्माण करेगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद पटना को तीन घंटे में पहुंचने का लक्ष्य पूरा करना आसान होगा।
बिहार में गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के तहत 417 किमी की सड़क बनेगी
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे की लंबाई 525.6 किमी है जिसमें 417 किमी की सड़क बिहार में बनाई जाएगी। इस राजमार्ग की निर्माण लागत 27522 करोड़ रुपये होगी। इस सड़क की डिजाइन स्पीड 120 km/h होगी। इसके लिए आवश्यक जमीन का 87.5 प्रतिशत कृषि क्षेत्र है। पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण शिवहर सीतामढ़ी मधुबनी सुपौल अररिया और किशनगंज जिले इस ट्रेन से गुजरेंगे। इसके अंतर्गत 42 बड़े पुल और 151 छोटे पुल बनाए जाएंगे।
मशरख-चकिया-भिट्ठा मोड़ फोरलेन रोड
राम जानकी मार्ग के एलाइनमेंट पर मशरख से चकिया मोड़ और चकिया से भि्ट्ठा मोड़ की सड़क को फोरलेनिंग करने की अनुमति दी गई है। उत्तर प्रदेश के छावनी मोड़ से मेहरौना घाट होते हुए नेपाल सीमा पर स्थित भिट्ठा मोड़ तक राम जानकी मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। अब मशरख से भिट्ठा मोड़ तक 108 किमी ग्रीनफील्ड में 42 किमी फोरलेन सड़क बनाने की अनुमति दी गई है। इसके अंतर्गत डुमरसन केसरिया चकिया मधुबन नया गांव शिवहर बथनाहा कुमहां और सुरसंड बाईपास बनाए जाएंगे।
पथ निर्माण मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने एलाइनमेंट की मंजूरी के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है। उनका दावा था कि इन सड़कों के निर्माण से विकास की गति बढ़ेगी। राज्य के विभिन्न भागों से पटना तक तीन घंटे में पहुंचने का लक्ष्य हासिल करना आसान होगा।
You may also like
'भाग्य लक्ष्मी' से स्मिता बंसल की विदाई, अभिनेत्री बोलीं- 'नीलम के किरदार ने किया प्रेरित'
3 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या मामला, पवन कल्याण का फूटा गुस्सा, पूछा-'कब तक होता रहेगा'
Political Stir In Manipur : मणिपुर में सरकार गठन की कवायद, राज्यपाल से मिले एनडीए के 10 विधायक, 44 के समर्थन का दावा
तेजस्वी-राजश्री के बेटे का नाम 'Iraj Lalu Yadav', जानें इस खास शब्द का मतलब
(अपडेट) शमीमा जहां ने ली गाैहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ