त्योहारों के मौसम के नजदीक आते ही, Nissan इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, मैग्नाइट Kuro Edition का पहला टीज़र जारी कर दिया है. ये नई फेसलिफ्टेड Magnite पर बेस्ड, अपनी ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का एक मेन वेरिएंट है. ये लिमिटड –प्रोडक्ट वाला मॉडल, जो अंदर और बाहर एक दमदार ऑल-ब्लैक कलर पर बेस्ड है वो इस महीने के आखिरी में लॉन्च होने वाला है.
The night has never been this black. The night has never been this bold. Coming soon!#StayTuned #ComingSoon #NissanIndia pic.twitter.com/IY3gPxWjpg
— Nissan India (@Nissan_India) August 1, 2025
पहले, Magnite Kuro Edition की कीमत 8.27 लाख से 9.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच थी, इसलिए इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है। निसान मैग्नाइट रेंज की कीमत 6.14-11.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है.
Nissan Magnite Kuro एडिशन क्या है?Kuro एडिशन पहली बार 2023 में लॉन्च हुआ था और इसे बेस मैग्नाइट के मुकाबले एक दमदार, सिटी-बेस्ड कॉस्मेटिक बूस्ट के रूप में बेचा गया था. 2025 में, इसका फार्मूला ज्यादा अलग नहीं है, ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स और ऑल-ब्लैक केबिन ट्रिम, लेकिन इस बार यह अपडेटेड मैग्नाइट पर भी लागू है, जिसका अनावरण अक्टूबर 2024 में हुआ था.
इस कार में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करी है. इसमें 5-स्पीड MT या AMT ट्रांसमिशन मिलता है. इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलता है जो (99 बीएचपी, 160 एनएम) 6-स्पीड MT या CVT के साथ आती है.
Nissan Magnite Kuro Edition फीचर्स और सेफ्टीइस कार के फीचर्स में आपको 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो एसी, और बहुत कुछ मिलता है. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट रेटिंग ने इसको और भी मजबूत बना दिया है. फेसलिफ्टेड निसान मैग्नाइट का हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा कई बार क्रैश टेस्ट किया गया, जिसके नतीजे अलग-अलग रहे.
आखिरकार इसे एडल्ट की सेफ्टी के लिए 5 स्टार और बच्चों की सेफ्टी के लिए 3 स्टार मिले. भारत में निसान के लिए मैग्नाइट ही एकमात्र बिक्री बढ़ाने वाली कार है और त्योहारों का मौसम वाहन निर्माता कंपनियों के लिए स्पेशल रहता है.
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत पर टैरिफ़ और बढ़ाएंगे'
30 साल से संभालकर रखे गए भ्रूण से हुआ एक बच्चे का जन्म
ˈतंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
ˈबाबा वांगा की डरावनी भविष्यवाणी- इस देश में शुरू होगा मुस्लिम शासन, पृथ्वी के अंत को लेकर कही बड़ी बात
ˈLoan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला