बवासीर एक बहुत ही भयानक बीमारी है ये २ प्रकार की होती है एक खुनी और दूसरी बादी होती है। बवासीर बहुत ही दर्द देने वाली बीमारी होती है यदि इसका इलाज समय पर ना करवाया जाए तो बहुत ही पीड़ा देय होती है।
बवासीर हमारे मल करने की जगह पर होती है ( मल निकलने के छिद्र पर ) जब मल करते है तो दर्द होता है और कभी कभी खून भी निकलता है और इस बीमारी में हमारे मल द्वार पर अथवा अंदर दाने या मस्से जैसा हो जाता है जो परेशानी देता है आइये पढ़ते है विस्तार से और इनको ठीक करने के उपायों को।
खुनी बवासीरइस प्रकर के बवासीर में दर्द तो नहीं होता लेकिन जब हम मल करते है तब खून निकल कर बाहर आता है और खून का आना दिन पर दिन बढ़ जाता है मल से खून आना किसी के भी होश उड़ा सकता है। इस बवासीर में हमारे मल द्वार के अंदर एक दाना या मास्सा हो जाता है जो मल करते समय छील जाता है और खून बहार आने लगता है जब आप मल कर रहे होंगे तब ये दाना बहार आ जाता है हाथ से छूने पर आपको मोटा मोटा सा आभास होगा और जब आप मल कर लेंगे तब ये वापस अंदर चला जाएगा।
बादी बवासीरबादी बवासीर बहुत ही खतरनाक होता है इस प्रकार का बवससर होने पर आपका पेट ख़राब रहता है पाचन तंत्र भी ख़राब हो जाता है कब्ज जैसी समस्या रहती है इसमें मास्सा अंदर की तरफ होता है और धीरे धीरे घाव की शकल ले लेता है। बवससर इतना घातक होता है यदि कोई बवासीर ज्यादा पुराना हो जाता है और वो भगन्दर बन जाता है तो उसके बाद उस बवासीर में कैंसर जैसी भयानक बीमारी होने के चांस बन जाते है इसीलिए बवासीर को हलके में ना ले और उसका तुरंत िलाकज करे।
घरेलु उपचार:-- हल्दी और कड़वी तोरी के तेल में मिलाये और मस्से पर लगाए इससे मस्सा सम्पत हो जायेगा।
- नीम के पत्ते और कनेर के पत्तो का लेप मस्से पर लगाए मस्सा नष्ट हो जाएगा।
- आक और सहजन के पत्तो के लेप के इस्तेमाल से भी आप मस्से को खतम कर सकते है।
- कुछ बवासीर नींद की अनियमता के कारन भी होते है यदि आप अपनी नींद को सही कर लेते है तो कुछ ही दिन में ठीक हो जाएगा।
You may also like
केंद्र ने 30 सितंबर तक कच्चे कपास के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी, कैट ने फैसले का किया स्वागत
पीएसएमई कंपनी पर अपराधियों ने की गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस
उमंग सिंगार ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल, वोटों के हेरफेर का लगाया आरोप
मप्र में 371.95 करोड़ की लागत से बनेगा ईएमसीएस, कैबिनेट ने गीता भवन और वेलनेस सेंटर को भी दी स्वीकृति
बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल के निर्माण के लिए 57 कराेड़ रुपये स्वीकृत