सांप एक ऐसा जीव है जिसे देखकर ही बदन में कपकपी छूट जाती है। यदि ये गलती से हमारे सामने आ जाए तो डर के मारे बुरा हाल हो जाता है। खासकर कोबरा किंग जैसा जहरीला और खतरनाक सांप घर में घुस जाए तो डरना तय है। जब भी घर में या मोहल्ले में सयानप आता है तो महिलाएं डरकर पीछे हट जाती है और पुरुष उस सांप को भगाने की कोशिश करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बहादुर महिला से मिलाने जा रहे हैं जिसने 8 फुट लंबे किंग कोबरा को जिंदा पकड़ लिया।
दरअसल ये हैरान कर देने वाला मामला ओडिशा के मयूरभंज का है। यहां बीते शनिवार एक घर में उस समय हंगामा मच गया जब वहां 8 फुट लंबा किंग कोबरा घुस आया। घर में जैसे ही किंग कोबरा आया तो उसे देख पति अपने बच्चों को लेकर भाग गया। हालांकि पत्नी ने बहादुरी दखाई और सांप को पकड़ लिया। अब इस बहादुर महिला के कारनामों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इस महिला को ‘डेरिंग लेडी’ कह पुकार रहे हैं।
इस पूरी घटना की जानकारी न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने महिला की सांप को पकड़ते हुए तस्वीर साझा की। साथ ही लिखा कि ओडिश के एक रिहायशी इलाके में सांप (किंग कोबरा) घुस गया था जिसे एक महिला ने रेस्क्यू किया। महिला ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे ये सांप एक स्थानीय घर के सामने मिला। मैंने उसे रेस्क्यू किया और फिर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेंज ऑफिसर की सहायता से उसे सेफ जगह पर छोड़ दिया।
सोशल मेडिया पर महिला की बहादुरी की बहुत तारीफ हो रही है। जिसने भी ये खबर देखी उसे विश्वास नहीं हुआ। आमतौर पर यही देखा जाता है कि सांप जैसे जानवरों से महिलाएं दूर ही रहना पसंद करती है। फिर ये किंग कोबरा तो दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है। इसके जहर की दो बंद ही इंसान को आधे घंटे के अंदर मारने में सक्षम है। यही वजह है कि यहां हमे महिला की बहादुरी की तारीफ करनी होगी। अच्छी बात ये रही कि महिला ने सांप को मारा नहीं बल्कि जिंदा पकड़ सही सलामत दूसरी जगह छोड़ दिया।
You may also like
पाकिस्तान आर्मी चीफ़ के बयान पर भारत में कितना ग़ुस्सा
जयपुर समेत कई जिलों में कई जिलों में चली धूलभरी आंधी
साबुन से भी नहीं हटते कॉलर के गंदे दाग? सिर्फ दो मिनट में मिलेगी राहत, साथ में और 6 बेहतरीन टिप्स 〥
PBKS vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: श्रेयस अय्यर या निकोलस पूरन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की 50% वाली व्यवस्था का हो सकता है अंत, जाति जनगणना से खुलेगा रास्ता….